प.चंपारण (बगहा),17 अगस्त (Udaipur Kiran) ।लौकरिया थानाक्षेत्र के मिश्रौली से बीते शुक्रवार को दो नाबालिग
युवक घर से निकले,पर वापस घर नहीं पहुंचे ।काफी खोजबीन के बाद थक-हारकर परिजनों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मिश्रौली की अरुणा देवी ने लौकरिया थाना में आवेदन देकर कही हैं कि 14 अगस्त को उसका 14 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार एवं भांजा 14 वर्षीय धर्मराज कुमार गायब हैं,जिसपर लौकरिया थाना ने कांड संख्या 101/25 दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों ने दूरभाष पर बताया की काफी खोजबीन करने पर इतना पता चला है कि दोनों मिश्रौली से टेंपू पर सवार होकर बगहा गये हैं, उसके बाद क्या हुआ पता नहीं चल पाया है।
परिजनों से जानकारी मिली कि दोनों युवक पबजी मोबाइल गेम खेला करते थे ,इसी क्रम में उनके खाते में दो हजार रुपया की राशी मिली थी,जो वे लोग आधार के माध्यम से निकलवाये थे। आशंका जताई जा रही है कि मोबाइल गेम में कोई टास्क मिला हो ,जिसको कंप्लीट करने के प्रयास में दोनों ने घर छोडा हो, हालांकि असली कहानी तो उनके मिलने या आने के बाद हीं पता चलेगा।
मामलें में लौकरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
You may also like
ईवीएम से हुए सरपंच चुनाव का ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचा, हारा हुआ उम्मीदवार विजेता घोषित
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बनाˈ डाला बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया
साइबर ठगों ने इंदौर में फाइनेंस कंपनी की डायरेक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट, क्राइम ब्रांच ने बचाया
खालिस्तानी आतंकी पन्नू का अमेरिकी टैरिफ के समर्थन में बयान पंजाब विरोधी, सिखों से विश्वासघात: रिपोर्ट
गिलगित-बाल्टिस्तान में चीन-पाक व्यापारिक वर्चस्व के खिलाफ असंतोष, सीमा व्यापार ठप