लखनऊ, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन शनिवार को उत्तर प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। त्योहार को मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। सादी वर्दी में महिला एवं पुलिस बल के साथ एंटी रोमियो दल को भी सक्रिय किया गया है। पुलिस की मनचलों पर पैनी नजर रहेगी।
पुलिस मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने सारे इंतजाम पहले से कर रखे हैं। बाजार, शापिंग माल में भीड़ को देखते हुए सादी वर्दी में महिला एवं पुरुष पुलिस मुस्तैद हैं, जो हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की जा रही है। वहीं बहन राखी बांधने के लिए एक दिन पहले भी अपने घरों को जाती है ताकि जाम और भीड़ से बच सके।
इसके मद्देनजर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और टैक्सी स्टैंड में सुरक्षा व्यस्था के इंतजाम किए गये हैं। बाइकर्स और ऑटो गैंग की हरकतों पर लगाम कसने के लिए थानों की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। त्योहार पर ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए प्रत्येक चौराहे पर यातायात पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती की गई हैं। चौराहों पर बैरिकैडिंग लगाकर वाहन चेकिंग भी की जाएगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अपने निर्देश में कहा था कि उत्तर प्रदेश में त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना जिला व पुलिस प्रशासन का काम है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। शांतिपूर्ण माहौल और उपद्रव मचाने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
Aaj ka Rashifal 9 August 2025 : मेष से मीन तक, कौन होगा विजेता और किसके लिए दिन होगा चुनौतीपूर्ण
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विजेताओं की घोषणा
Aaj ka Love Rashifal 9 August 2025 : दिल की धड़कनें तेज होंगी या होंगे दूरियां? पढ़ें आज का लव राशिफल
महेश बाबू की फिल्म 'अथाड़ू 4K' ने फिर से बुकिंग में मचाई धूम
देश के सरकारी बैंकों ने बनाया रिकॉर्ड, 3 महीने में कमाए 44218 करोड़, SBI सबसे आगे