Next Story
Newszop

जैसलमेर में पाक-विस्थापित नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद समाज का धरना जारी : पुलिस ने किए दाे आरोपी गिरफ्तार

Send Push

जैसलमेर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाना इलाके में 29 जुलाई की रात पाक विस्थापित नाबालिग लड़की से हुए गैंगरेप मामले में परिजन और समाज के लोग 4 दिन से कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे हैं। गैंगरेप के 3 में से 2 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। लोग तीसरे मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

कलेक्ट्रेट के सामने धरना दे रहे परिजन ने गुरुवार को बताया- नाचना थाना इलाके के एक गांव में 29 जुलाई की रात 1.30 बजे कुछ युवकों ने नाबालिग लड़की को घर से किडनैप किया। फिर डरा-धमका कर गैंगरेप किया। इसके बाद घर के पास सड़क पर छोड़कर भाग गए। लड़की रात में घर लौटी तो परिजन ने पूछताछ की। वही कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी। घटना के बाद से लड़की गुमसुम रहने लगी। परिवार की महिलाओं के पूछने पर उसने 4 अगस्त को घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिजन 5 अगस्त को महिला थाने पहुंचे और गैंगरेप का मामला दर्ज कराया। परिजन ने आरोप लगाया-मामला दर्ज होने के 20 दिन बाद तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया। इसके बाद पाकिस्तान विस्थापित समाज एकजुट हुआ और 25 अगस्त को कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना देकर बैठ गया। गुरुवार को चौथे दिन धरना जारी है।

मामले की जांच कर रहे सीओ पुलिस नाचना गजेंद्र सिंह ने बताया- हमने इस मामले को लेकर जगह-जगह दबिश दी। बुधवार 27 अगस्त की रात 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल एक आरोपी हरियाणा का निवासी है। पुलिस की टीमें हरियाणा गई हुई हैं। लोकल पुलिस की मदद से जगह-जगह दबिशें दी जा रही हैं। बहुत जल्द तीसरे आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। परिजन का कहना है कि मुख्य आरोपी वह तीसरा बदमाश ही है। जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं होगी, कलेक्ट्रेट पर धरना जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Loving Newspoint? Download the app now