शिमला, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के साथ ठियोग में उपमण्डल स्तर के अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। अनुपम कश्यप ने कहा कि मानसून के दौरान ठियोग उपमंडल में पुलिस का त्वरित प्रतिक्रिया दल ठियोग पुलिस थाना में तथा होमगार्ड का त्वरित प्रतिक्रिया दल होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र पराला में 24×7 तैनात रहेगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी पटवारी और पंचायत सचिव को मानसून में अपना स्टेशन न छोड़ने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मानसून में उपमंडल के सभी अधिकारी तत्पर रहें और प्रधानों के साथ निरंतर संपर्क में रहे। इसके अतिरिक्त, मानसून में जहाँ भी लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है उसका तुरंत समाधान करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान सभी प्रतिक्रिया एजेंसियों की प्रतिक्रिया त्वरित होनी।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को स्वयं सेवियों की सूची उपमंडल दण्डाधिकारी और उप-पुलिस अधीक्षक के साथ साझा करने के निर्देश दिए ताकि आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों में उनकी मदद ली जा सके। इसी प्रकार, उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी को सभी सरकारी और निजी एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जो निरंतर एम्बुलेंस चालकों के संपर्क में रहेंगे। उन्होंने लोक निर्माण, जल शक्ति और विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान बाधित सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह सभी विभाग अपनी मशीनरी को संवेदनशील स्थानों के नजदीक तैयार रखें ताकि जरुरत पड़ने पर तुरंत उनकी सहायता ली जा सके।
आपदा प्रबंधन के उपकरणों का किया निरीक्षण
इसके पश्चात, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने पराला में होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया और वहां उपलब्ध आपदा प्रबंधन से संबंधित उपकरणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी उपकरण बेहतर स्थिति में पाए गए। उन्होंने कहा कि अगर और उपकरणों की आवश्यकता होगी तो वह भी उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।
महिपुल के क्षतिग्रस्त पुल और हाल ही में तैयार वैकल्पिक पुल का किया निरीक्षण
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने महिपुल के क्षतिग्रस्त पुल और हाल ही में तैयार किए गए वैकल्पिक पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को 15 दिन में वैकल्पिक पुल तैयार करने पर बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अद्यतन: 2025 में शुरू होने की उम्मीद
'जैकफ्रूट डे' विशेष : पाचन तंत्र के लिए वरदान है कटहल, रक्तचाप को भी करता है नियंत्रित
जमकर बरसे बदरा, एक ही दिन में आ गया 9 सेमी पानी, तेज रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी
जैसलमेर में सेना का युद्धस्तरीय अभ्यास: सिर्फ 15 मिनट में नहर पर तैयार किया पुल, लैंडमाइंस हटाकर दुर्गम क्षेत्र में बनाया रास्ता
ENG VS IND: जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से दिया गया आराम, स्टुअर्ट ब्रॉड ने जताई नाराजगी