सांसद अनुराग शर्मा व कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय की उपस्थिति में पूर्व छात्रों का हुआ भव्य संगम
रंगारंग सांस्कृतिक संध्या और ओपन माइक ने सजाया बुंदेलखंड विवि का पूर्व छात्र सम्मेलन
झांसी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र संघ के तत्वावधान में शनिवार काे विवि परिसर में एक भव्य पूर्व वार्षिक छात्र मिलन समारोह का आयाेजन किया गया। समाराेह में देशभर से आए अनेकों पूर्व छात्रों ने भाग लिया और अपने पुराने सुनहरे दिनों को याद कर आत्मीय क्षण साझा किए।
समारोह के मुख्य अतिथि सांसद एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पुरातन छात्र संघ के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि, पूर्व छात्र किसी भी विश्वविद्यालय की विरासत और गौरव होते हैं। उनका योगदान केवल संस्थान तक सीमित नहीं रहता, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में भी उनकी अहम भूमिका होती है। उन्होंने विश्वविद्यालय को 5 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में पूर्व छात्रों की रचनात्मक भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने पिछले दाे वर्ष में विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरातन छात्रों के साथ साझा किए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पुस्तकालय, भारत के महानिदेशक अजय प्रताप सिंह तथा भारत सरकार में सहायक श्रम आयुक्त उपेंद्र नाथ सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक योगदान और पूर्व छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की।
कुलसचिव राजबहादुर एवं वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किया। एवं विश्वविद्यालय के विकास में पुरातन छात्रों के सहयोग का उल्लेख किया।
समारोह का शुभारंभ प्रो. पूनम पुरी, समन्वयक, पुरातन छात्र संघ के स्वागत भाषण से हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिल्पा मिश्रा ने किया और अंत में डॉ. संजीव श्रीवास्त, सचिव ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
दिनभर चले इस कार्यक्रम के दौरान, सभी पूर्व छात्र अपने-अपने विभागों में पहुंचे और अपने शिक्षकों और वर्तमान विद्यार्थियों से मिले और अपने पुराने दिनों की स्मृतियों को साझा किया। संध्या के समय विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्थापित विशेष सेल्फी प्वॉइंट पर पूर्व छात्रों ने अपने परिजनों और सहकर्मियों के साथ यादगार तस्वीरें खिंचवाईं।
समारोह का समापन एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या एवं ओपन माइक कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें पूर्व छात्रों एवं विद्यार्थियों ने अपनी सांगीतिक, साहित्यिक और अभिनय प्रतिभा दिखाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। यह मिलन समारोह न केवल विश्वविद्यालय और पूर्व छात्रों के बीच संबंधों को और सशक्त बनाता है, बल्कि भावी पीढ़ी के विद्यार्थियों को भी प्रेरणा प्रदान करता है।
इस अवसर पर अधिष्ठाता, अधिकारीगण विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं समन्वयक, पुरातन छात्र संघ के विभिन्न विभागों के समन्वयक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, यूपी पुलिस को 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश
सैयदा हमीद के 'बांग्लादेशी प्रेम' पर भाजपा का हमला, कहा- अपने घर में क्यों नहीं रख लेतीं
डाक विभाग ने 'लालबागचा राजा' के नाम विशेष पोस्टकार्ड जारी किया, मंडल ने जताया गर्व
Ro-Ro Car Train Service: गणेश महोत्सव से पहले गोवा पहुंची कोंकण रेलवे की पहली रो-रो कार ट्रेन, जानें कितना है किराया?
इजरायल ने गाजा शहर पर आक्रमण जारी रखने का लिया संकल्प, अकाल से मौतें बढ़ीं