हावड़ा, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने तृणमूल सरकार पर तीखा हमला बोला है। बिहार के गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल कुछ आरोपितों की न्यू टाउन इलाके से गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कहा, “अब हर अपराधी और आतंकी को लगता है कि यह सरकार उनकी अपनी है।”
शनिवार सुबह शमिक भट्टाचार्य हावड़ा में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में हरियाणा के राज्यपाल नियुक्त असीम घोष से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे थे। उन्होंने असीम घोष को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि “राज्य में जितने भी असामाजिक तत्व, अपराधी और आतंकवादी हैं, उन्हें लगता है कि यह उनकी सरकार है। बंगाल में अब कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। प्रशासन पूरी तरह राजनीतिक हो गया है और उसकी रीढ़ टूट चुकी है। यही वजह है कि राज्य में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं।”
शमिक भट्टाचार्य ने बांग्लादेशी घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “आज बांग्लादेशी घुसपैठिए पश्चिम बंगाल में गुमनाम होकर रह रहे हैं। आईएसआईएस के एजेंट भी यहीं से पकड़े जा रहे हैं। राज्य में सरकार, मंत्री, नेता, आतंकी और घुसपैठिए—सब एक हो चुके हैं। यह राज्य अब फुटबॉल का मैदान बन चुका है। लोग इस हालत से बाहर निकलना चाहते हैं।”
इसके अलावा बालुरघाट के एक सरकारी अस्पताल में कथित रूप से गलत इंजेक्शन देने के कारण 8 गर्भवती महिलाओं के बीमार होने की घटना पर भी उन्होंने तृणमूल सरकार को घेरा। शमिक ने कहा, “जब तक तृणमूल सरकार है, राज्य में इस तरह की अराजकता बनी रहेगी।”
अंत में उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल को बचाना है, कानून-व्यवस्था को बहाल करना है, और शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारना है, तो तृणमूल सरकार का पतन जरूरी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
न्यायपालिका पर कमेंट कर बुरे फंसे डॉ. विकास दिव्यकीर्ति! पहुंचे HC के शरण में, जानें मामला
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी जेडीयू को झटका, कद्दावर नेता ने छोड़ा नीतीश का साथ
HDFC बैंक का बड़ा ऐलान, पहली बार किया ऐसा काम कि शेयरधारकों के आ गए मजे, एक के साथ एक शेयर मिलेगा फ्री
कोई पार्किंग की झूठी पर्ची काट कर न बना जाए बेवकूफ! जानें वैलि़ड पार्किंग चेक करने का आसान ऑनलाइन तरीका
तवेंग्वा मुकुहलानी एसीए के अध्यक्ष बने, अफ्रीकी क्रिकेट के नए भविष्य पर नजर