प्रयागराज, 29 अप्रैल . नैनी कोतवाली क्षेत्र के एडीए कालोनी में सोमवार को हुई दम्पति हत्याकांड का पुलिस अतिशीघ्र खुलासा करेगी. यह जानकारी मंगलवार को प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची ने दी.
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि नैनी के एडीए कॉलोनी एल आई जी में रहने वाले एफबीआई विभाग से सेवा निवृत्त अधिकारी अभय श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव अकेले घर में रहते थे. सोमवार दोपहर बाद उनकी घर के अन्दर धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि मीना श्रीवास्तव की सांस चल रही है. जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान रात में मीना श्रीवास्तव की भी मौत हो गई. अपर आयुक्त कहना है कि किसी इलेक्ट्रॉनिक को बुलाया था. कुछ समान भी गायब है. घटनास्थल से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है. उनके रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
इतिहास के पन्नों में 30 अप्रैलः शिकस्त से पस्त तानाशाह ने बंकर में की खुदकुशी
सूर्यकुमार, श्रेयस, रहाणे सहित आठ भारतीय सितारे टी20 मुंबई लीग के आइकन खिलाड़ी घोषित
Odisha's VSSUT Disciplinary Committee Penalizes 100 Students for Misconduct
Chanakya Niti: पति के लिए किस्मत वाली होती है इस तरह की महिलाएं.. कुछ ही दिनों में घर को बना देती है स्वर्ग ⤙
Beyoncé ने लॉस एंजेलिस में Cowboy Carter टूर की शुरुआत की