भागलपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के बौद्ध विहार कॉलोनी के रहने वाले सुधांशु शेखर बीते 25 जून से लापता हैं। परिजन के अनुसार सुधांशु 25 जून को दोपहर करीब 12:30 बजे किसी काम से घर से निकले थे लेकिन इसके बाद वे वापस घर नहीं लौटे। परिजन ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिजन ने लापता होने की सूचना कहलगांव थाना को दी थी लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। इससे परेशान होकर सुधांशु की मां हेमलता सिंह और पत्नी प्रियंका कुमारी ने शनिवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा को आवेदन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई है।
हेमलता सिंह और प्रियंका कुमारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहलगांव थाना केवल यह कहती है कि हम काम कर रहे हैं। लेकिन अगर पुलिस सच में सक्रिय होती तो आज हमारा बेटा हमारे पास होता। हमें किसी अनहोनी की आशंका है। लापता सुधांशु शेखर कहलगांव के पकड़तल्ला स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। परिजनों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द सुधांशु की तलाश में तेजी लाए और कोई ठोस कार्रवाई करे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
भीगी किशमिश खाने से पुरुषों को मिलते हैं ये 5 चमत्कारी फायदे, डॉक्टर भी रह गए हैरान!
'गोल्डेन बॉय' नीरज चोपड़ा ने जीता 'एनसी क्लासिक 2025'
मराठी भाषा के नाम पर किसी को मारना-पीटना ठीक नहीं : अबू आजमी
मध्य प्रदेश : 'पीएम जनमन योजना' के तहत विदिशा में आदिवासियों को मिल रही 'मोबाइल मेडिकल यूनिट' की सुविधा
UP Weather Alert: इन जिलों में मचेगा बारिश का कहर, IMD ने जारी किया ताज़ा अलर्ट!