अजमेर, 26 जून (Udaipur Kiran) । नर्सिंग द्वितीय ग्रेड की परीक्षा में शामिल नागौर निवासी सहदेव के अजमेर बस स्टेण्ड से अपहरण के बाद हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले से जुड़ी युवती करिश्मा ने भी आत्महत्या कर ली है। अजमेर के सिविल लाइन पुलिस थाने में दर्ज अपहरण के इस मामले में पुलिस अनुसंधान जारी है। पुलिस अभी तक सहदेव की हत्या के आरोप में करिश्मा के चाचा, ताऊ श्वसुर पूरा राम और दूर का भाई ओम प्रकाश को पकड़ चुकी है जबकि करिश्मा के पिता और अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस सब इंस्पेक्टर नागौर राधाकृष्ण ने बताया कि करिश्मा ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या की है। इस संबंध में सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। कमरे में तलाशी की गई किन्तु किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला। उन्होंने बताया कि युवती नर्सिंग द्वितीय ग्रेड परीक्षा देने गए सहदेव के साथ रहा करती थी। सहदेव की हत्या करिश्मा के परिवार वालों ने कुछ दिन पहले कर दी थी।
सिविल लाइन पुलिस थानाधिकारी शंभूसिंह के अनुसार प्रारंभिक अनुसंधान में युवक सहदेव की हत्या का जो कारण सामने आया था उसके अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से एक पूना राम के छोटे भाई नेमीचंद के बेटे चैनाराम की पत्नी करिश्मा सहदेव के साथ लिव—इन—रिलेशन में रहती थी। सहदेव ने अभी करिश्मा से शादी नहीं की थी। करिश्मा चैनाराम की पत्नी होते हुए ही सहदेव के साथ रहने लगी थी। इससे जहां एक ओर चैनाराम के परिवारजन आक्रोशित थे वहीं करिश्मा के परिवार जन को भी यह रिश्ता सही नहीं लग रहा था। ऐसे में करिश्मा की बहन के पति राजू के मामा का लड़का ओम प्रकाश भी सहदेव को सबक सिखाने की योजना में शामिल हो गया था। जांच में सामने आया कि मृतक सहदेव 12 जून 25 को अजमेर नर्सिंग ग्रेड सैकंड की परीक्षा देने पहुंचा था। उसे 13 जून 25 को अजमेर से वापस गांव नागौर जाना था किन्तु अजमेर बस स्टेण्ड पर ही उसका अपहरण हो गया।
सिविल लाइन पुलिस थानाधिकारी शंभूसिंह के अनुसार मृतक सहदेव के पिता रामदेव ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका पुत्र अजमेर परीक्षा देने गया था जिसका वह वापस नहीं लौटा। बाद में मृतक सहदेव के मित्र ने जांच के दौरान जानकारी दी थी कि उसके दोस्त को तीन चार जने जिसमें करिश्मा की बहन भी शामिल थी बातचीत के लिए बस स्टेण्ड से साथ लेकर गए थे। कुछ दिन बाद में सहदेव की लाश नागौर जिले के जायल पुलिस थाना क्षेत्र में खेत में पड़ी मिली।
थानाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि जांच के प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस मामले में लड़की करिश्मा का पिता, चाचा, करिश्मा के पूर्व पति चैना राम का बड़ा पिता यानी पूनाराम व बड़ी बहन, उसका पति और रिश्ते दार ओमप्रकाश आदि आरोपी हैं। पुलिस ने मामले में आगे जांच कर रही थी कि करिश्मा भी अपने परिवारजन को सजा दिलवाना चाहती थी।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
Apple ने iPhone 17 और iOS 26 का किया अनावरण, जानें कौन से डिवाइस होंगे समर्थित
iPhone 17 Price: लॉन्च हुआ आईफोन 17, एडवांस फीचर्स के साथ Apple ने किया बड़ा 'धमाका'
Apple का 'Awe Dropping' इवेंट: iPhone 17 और नए Apple उत्पादों की घोषणा
भारत में iPhone 17 Series की होगी ये कीमत, जानें सबसे सस्ता और महंगा मॉडल कितने रुपये में मिलेगा?
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया