Next Story
Newszop

उद्योगों का सर्वेक्षण निष्ठा के साथ पूरा करें पर्यवेक्षक एवं सर्वेक्षणकर्ता : हर्षिका सिंह

Send Push

image

प्रयागराज,07 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाए जाने के उद्देश्य से जुलाई माह में अनिगमित क्षेत्र के उद्योगों का सर्वेक्षण निष्ठा के साथ पर्यवेक्षक एवं सर्वेक्षणकर्ता पूरा करें। यह बात सोमवार को प्रयागराज विकास भवन स्थित सरस सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज जनपद में माह जुलाई 2025 से अनियमित क्षेत्र के उद्योगों का सर्वेक्षण एएसयूएसई कराया जा रहा है। यह सर्वेक्षण राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय एनएसओ, एमओएसपीआई भारत सरकार द्वारा निर्धारित पद्धतियों तथा मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। एएसयूएसई सर्वेक्षण में भी निर्माण व्यापार तथा सेवा क्षेत्र के अनुच्छेद उद्योगों से महत्वपूर्ण सूचनाओं यथा ग्रास वैल्यू एडेड पर एंटरप्राइज ग्रॉस वैल्यू एडेड पर वर्कर आदि एकत्र की जाएगी।

इन सर्वेक्षणों से प्राप्त अनुमानों का प्रयोग जिला घरेलू उत्पाद डीपीपी के तैयार करने में किया जाएगा जो राज्य हेतु नीति निर्माण में अत्यंत उपयोगी होंगे। यह सर्वेक्षण जनपद स्तर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा मंडल स्तर पर उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या की देखरेख में कराया जा रहा है। इस सर्वेक्षण के लिए सुपरवाइजर एवं सर्वेक्षणकर्ता का प्रशिक्षण विकास भवन स्थित सरस सभागार में 7 जुलाई से 9 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा ।

उक्त प्रशिक्षण में प्रभारी उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या संतोष कुमार, मंडलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रतापगढ़ प्रियंका, अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रयागराज नीरज कुमार एवं प्रशिक्षण कर्ता राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय प्रयागराज के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी मनीष एवं कुलदीप कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now