फिरोजाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना दक्षिण पुलिस टीम ने रविवार को विद्युत विभाग की टीम पर हमले के मामले में वांछित दाे अभियुक्तों गजाली व जियाउद्दीन को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ रविवार को विद्युत विभाग की टीम पर चेकिंग के दौरान हमला कर गाली-गलौज व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देकर व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मुकदमे में वांछित चल रहे दाे अभियुक्तों गजाली पुत्र लईकउद्दीन, जियाउद्दीन पुत्र सर्फुद्दीन को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त बाजे वाली गली थाना दक्षिण के रहने वाले हैं।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
बेटी ने पिता से की शादी, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा
हैदराबाद में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
केरल में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, 64 संदिग्धों की पहचान
बिहार में लड़की की किडनैपिंग की FIR पर नया मोड़: खुद को बताया बालिग