मुरादाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जोनल टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को राज्य कर विभाग रामगंगा विहार के बार रूम में एक संयुक्त कार्यकारिणी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व कार्यकारिणी द्वारा 2025-26 की कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा गया। तत्पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से अन्य पदाधिकारियों एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को नामित किया गया और उन्हें शपथ ग्रहण कराई गई।
नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, महासचिव दीपक अग्रवाल के अलावा कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद खालिद और राजदीप गोयल, उप सचिव आशीष अग्रवाल, नौशाद अहमद एवं सचिन अग्रवाल, सीनियर कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार, मनीष कुमार अग्रवाल, वैभव गुप्ता, अंजार हुसैन, ताबिश जमाल, आशीष कपूर, को नामित किया गया विपिन कुमार, अमित वर्मा, हर्षित रस्तोगी, इलयास अहमद, नवनीत वर्मा, अभिषेक चांदना कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य नामित किए गए।
अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव कुमार एवं नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा द्वारा की गई और संचालन नवनियुक्त महासचिव दीपक अग्रवाल एवं पूर्व महासचिव शाहवेज मलिक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैयद आरिफ अली जी,अनुज गुप्ता, विनीत वर्मा, तौहीद अहमद, ज़ुहैब सुल्तान , अजय अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
GF का फोनˈ था बिजी रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा
जर्मनी में भारी बारिश और तूफान के बीच पटरी से उतरी ट्रेन, तीन की मौत, कई घायल
यूपी में कपल की अश्लील हरकतें, बाजार में मच गया हंगामा
मास्टरमाइंड कल्लू ब्लॉगर भी था, साथ में रखता था पिस्टल, पुलिस और STF ने कर दिया 'खेल खल्लास'
मां का मंगलसूत्रˈ बेचकर पिता के ऑटो का चालान भरने आया बेटा फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल