हरिद्वार, 09 मई . भारत और पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर देशभर के कई शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसी क्रम में सुरक्षा की दृष्टि से उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार को भी संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इसके मद्देनजर जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है. जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है.
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने लोगों से कहा कि वर्तमान की परिस्थिति को देखते हुए सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि कुछ लोग इस समय बाहर से आकर माहौल बिगाड़ सकते हैं. हरिद्वार में संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरती जा रही है. सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है, जिससे लोग किसी अफवाह का शिकार ना बनें. सभी क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
13 साल की मासूम के साथ हैवानियत, शादी का झांसा और छह महीने की दरिंदगी
साउथ अफ्रीका ने शुकरी कॉनराड को सभी प्रारूपों का मुख्य कोच किया नियुक्त
यस बैंक के लिए नई उम्मीद, जापानी बैंक SMBC की हिस्सेदारी से बदलेगी तस्वीर
10 मई से पूर्वी भारत में लू का कहर, IMD की चेतावनी से सहमे लोग!
चूहों को बिना मारे खेत से बाहर भगाने की निंजा टेक्निक, सालों साल खेत की तरफ मुड़कर नहीं देखेंगे चूहें ˠ