रांची, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के 19 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। जबकि राज्य के पांच जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग के एक से 30 जून तक हुई बारिश के आंकड़ों के अनुसार बोकारो में सामान्य से 69 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।
वहीं जिन अन्य 18 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई उनमे चतरा में 134, धनबाद 63, दुमका 29, पश्चिम सिंहभूम 158, गिरिडीह 13, गुमला 63, हजारीबाग 57, जामताड़ा 25, खूंटी 88, कोडरमा नौ, लोहरदगा 103, पलामू 108, रामगढ़ 147, रांची 204, सरायकेला- खरसावां 146, सिमडेगा 88 और पश्चिमी सिंहभूम में 91 प्रतिशत सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई।
वहीं राज्य के उन जिलों में जहां अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है उनमें देवघर 29, गढ़वा आठ, गोड्डा 30, पाकुर 21 और साहिबगंज 13 प्रतिशत शामिल है।
वहीं, मंगलवार को रांची और आसपास के इलकों में सुबह से बारिश होती रही। लगातार बारिश के चलते बच्चों को स्कूल जाने और अन्य लोगों के अन्य गतिविधियों में काफ़ी परेशानी हुई। मौसम विभाग ने छह जुलाई तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की है।
वहीं पिछले 24 घण्टों के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम में 143.2 मिमी रिकॉर्ड की गई।
मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 26.5, जमशेदपुर में 27.4, डालटेनगंज में 31.6, बोकारो में 30.2 और चाईबासा में 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
आकाशदीप में मोहम्मद शमी जैसी क्वालिटी है, जरूरत पड़ने पर उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह खेलना चाहिए: इरफान पठान
मुकेश अंबानी की Reliance Industries में निवेश का अच्छा मौका, ब्रोकरेज नुवामा ने दिया अब तक का हाईएस्ट टारगेट प्राइस
गुरुग्राम पुलिस ने एक बाइक चोर को काबू करके चोरी के नौ केस सुलझाए
गुरुग्राम विवि में रोजगारपरक पाठयक्रम शुरू करने एवं शत-प्रतिशत प्लेसमेंट को लेकर मंथन
जींद : जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने दिया बेटे काे जन्म