भोपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल से हैदराबाद के लिए आज (22 अक्टूबर) से एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू की जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट शाम के समय संचालित की जाएगी. इस नई सेवा से यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है.
राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि बारिश के दौरान जो उड़ाने बंद की गई थी, अब विंटर सीजन में उनको फिर से शुरू किया जा रहा है. इसी क्रम में भोपाल-हैदराबाद के बीच उक्त नई प्लाइट शुरू हो रही है. फ्लाइट संख्या 6ई-7594 हैदराबाद से शाम 6.55 बजे रवाना होगी और रात 9 बजे भोपाल पहुंचेगी, जबकि 6ई-7595 भोपाल से रात 9.20 बजे रवाना होगी और रात 11.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इसके शुरू होने से हैदराबाद भोपाल के लिए दो फ्लाइटों की सुविधा होगी. इंडिगो कम्पनी द्वारा वर्तमान में एक फ्लाइट सुबह के समय हैदराबाद भोपाल के लिए संचालित की जा रही है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कौन हैं अफगानिस्तान में भारत के राजदूत, तालिबान राज के 4 साल बाद दूतावास का मिला जिम्मा, पाकिस्तान की आंख में बनेंगे किरकिरी
भाई दूज के दिन 6 हजार रुपये तक सस्ती हुई चांदी
संत का स्वभाव शांत होता है, वह तो दिनभर लोगों को उल्टा सीधा कहते हैं: शिवपाल सिंह यादव
5 मिनट ही उड़ी थी दिल्ली-पटना SpiceJet फ्लाइट, कि यात्रियों में मच गया हड़कंप; पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
दक्षिण कोरिया में वित्तीय स्थिरता के लिए केंद्रीय बैंक ने फिर नहीं बढ़ाई ब्याज दरें, सरकार के सामने क्या है चुनौती?