मथुरा, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में मथुरा जिले की हाइवे थाना पुलिस और एसओजी टीम ने sunday काे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश हरदेव को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पैर में गाेली लगने से घायल आराेपित काे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाइवे थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के मांगरौल जाट का निवासी हरदेव मथुरा गोवर्धन रोड पर सक्रिय है. खामिनी गांव के पास एफसीआई गोदाम क्षेत्र पर हुई मुठभेड़ में इनामी आराेपित हरदेव घायल हो गया. गिरफ्तार आराेपित के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट), 56,00 रूपये नकद, एक जोड़ी पीली धातु के टॉप्स, एक तमंचा, 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस के साथ-साथ चोरी किए गए लाइसेंस और आईडी कार्ड्स भी बरामद हुए हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हरदेव अपने साथियों के साथ अवैध असलहों से लैस होकर रात के समय पॉश कॉलोनियों में घूमकर ताला बंद मकानाें की रेकी करता है. माैका पाकर उन मकानाें को निशाना बनाकर चाेरी कर फरार हाे जाता है. आराेपित हरदेव के खिलाफ आगरा जनपद के विभिन्न थानों गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में उस पर मथुरा के थाना हाईवे और कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज किए गए थे. —————-
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
Donald Trump's Claim About Osama bin Laden : डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 9/11 हमले से एक साल पहले ओसामा बिन लादेन को लेकर दी थी चेतावनी
SIP Investment Calculation: हर महीने ₹10,000 निवेश करें और ₹7 करोड़ कमाएँ, बेहद आसान भाषा में समझें SIP की गणना
झारखंड पात्रता परीक्षा 2025: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कैसे करें आवेदन
क्लासरूम में महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया टीचर, बच्चों ने बनाया वीडियो… वायरल हुआ तो बोला- AI का गलत इस्तेमाल
कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर - 1 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम