गुवाहाटी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Assam के Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने छठ पूजा के मुख्य दिन — संध्या अर्घ्य — के अवसर पर राज्यवासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि यह पर्व भक्ति, श्रद्धा और प्रकृति के साथ मानवीय जुड़ाव का सुंदर प्रतीक है.
Chief Minister ने अपने संदेश में कहा कि छठ पूजा सूर्य देव और छठी मइया की आराधना का पर्व है, जो जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और सकारात्मकता लाने का संदेश देता है. उन्होंने कहा, “संध्या अर्घ्य वह पवित्र क्षण है जब श्रद्धालु परिवार सहित घाटों पर एकत्र होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. यह न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का भी उत्सव है.”
डॉ. सरमा ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस पर्व को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाएं, साथ ही स्वच्छता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें. उन्होंने यह भी कहा कि Assam की विविध संस्कृति में छठ पूजा का विशेष महत्व है, जो लोगों के बीच एकता और सामूहिकता की भावना को मजबूत करता है.
Chief Minister ने सभी श्रद्धालुओं के सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा, “सूर्य देव और छठी मइया सभी के जीवन को उज्ज्वल, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाएं.”
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

राजस्थान में अब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक जैसी होगी यूनिफॉर्म! टीचरों की ड्रेस कोड पर भी विचार, जानें क्या हैं शिक्षा मंत्री का प्लान

यूक्रेन युद्ध के बीच रूस का धमाकेदार फैसला, बिजली की रफ्तार से शुरू किया Su-57 स्टील्थ फाइटर का प्रोडक्शन, F-35 को चुनौती!

IAS और इंजीनियर ने किया सेक्सुअल असॉल्ट... कर्मचारी ने सुसाइड नोट में लगाया था आरोप, नाम आने पर एक ने दी जान

जितेंद्र कुमार Exclusive: मेरे सपने सुन मां-बाप के सपने हिल गए, पापा चाहते थे हम सिविल इंजीनियरिंग फर्म खोले

शिवराज सिंह चौहान ने दिया कृषि संस्थानों में रिक्त पदों को भरने का निर्देश, छात्रों से किया संवाद





