Top News
Next Story
Newszop

जिले के 396 पंचायतो में कराई गई नल जल योजना की जांच

Send Push

-मुख्यमंत्री की ड्रीम योजना की जांच से बरती गई अनियिमिता की खुलेगी पोल

पूर्वी चंपारण, 22 अक्टूबर .

-जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा मंगलवार को जिला के सभी 396 पंचायतों में पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना की भौतिक जांच कराई गई.

नल जल योजना की जांच के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, कृषि समन्वयक आदि सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया था कि प्रत्येक पंचायत के कम से कम 50 प्रतिशत नलजल की योजनाओं की जांच सुबह के 9 बजे से करना सुनिश्चित करते हुए उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में आज ही संध्या 5 बजे तक जिला गोपनीय प्रशाखा को हर हाल में प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. अलबत्ता जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को इस कार्य का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया था. जाहिर है कि अब देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री के इस ड्रीम योजना में बरती गई अनियिमिता मामले में कौन-कौन वार्ड पार्षद, मुखिया सहित संबंधितो के उपर गाज गिरती है.

/ आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now