नैरोबी (केन्या), 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पश्चिमी केन्या में अपने परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल शोक संतप्त लोगों को घर ले जा रही एक स्कूल की बस के खाई में गिर जाने से 26 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा 08 अगस्त को किसुमु में कॉप्टिक गोल चक्कर के पास हुआ।
केन्या के अखबार द स्टार के अनुसार, होमा बे की गवर्नर ग्लेडिस वांगा ने किसुमु बस हादसे से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। एक बयान में वांगा ने कहा कि इस दुर्घटना में 12 पुरुषों, 10 महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
गवर्नर वांगा ने किसुमु के राज्यपाल प्रोफेसर पीटर आन्यांग न्योंगो के साथ एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने कहा, हालांकि यह त्रासदी होमा बे में नहीं हुई, लेकिन दुख की कोई सीमा नहीं होती। हम सब इस दुख में एक हैं।
इस बीच राष्ट्रीय सरकार ने दुर्घटना में जीवित बचे 26 लोगों के लिए चिकित्सा देखभाल बढ़ाने का कदम उठाया है। चिकित्सा सेवा विभाग की प्रमुख सचिव ओउमा ओलुगा ने कहा कि किसुमु शहर में अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को जरामोगी ओगिंगा ओडिंगा शिक्षण एवं रेफरल अस्पताल के प्रयासों में सहयोग के लिए तैयार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
आज का धनु राशिफल, 10 अगस्त 2025 : आज मिलाजुला रहेगा दिन, विवादों से दूर रहें
आज का वृश्चिक राशिफल, 10 अगस्त 2025 : आज कमाई सामान्य रहेगी, किसी के बहकावे में न आएं
आज का तुला राशिफल, 10 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में आ सकती हैं अड़चनें, संयम से लें काम
यूपी का मौसम 10 अगस्त 2025: लखनऊ, आगरा और प्रयागराज में लुढ़का पारा, 12 और 13 को भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मुस्लिम पिता-पुत्र ने अपनाया हिंदू धर्म