रांची, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand की पारंपरिक सोहराय संस्कृति को जीवित रखने और जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम डहरे सोहराय का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 16 अक्टूबर 2025 को राजधानी रांची में किया जाएगा. इस आयोजन की जानकारी विकास महतो ने Monday को रांची प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के माध्यम से दी.
इस कार्यक्रम का आयोजन बहुभाषी Jharkhand कला संस्कृति मंच के तत्वावधान में किया जा रहा है जिसका उद्देश्य राज्य की सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करना, स्थानीय कलाकारों को मंच देना और युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ना है.
उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य Jharkhand की प्रकृति, पशुपालन, कृषि जीवनशैली और समुदायिक एकता पर आधारित सोहराय संस्कृति, उसकी पेंटिंग, लोकगीत, नृत्य और कला को बढ़ावा देना है. इसका प्रदर्शन नाटकीय और जीवंत रूप में किया जाएगा ताकि नई पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक धरोहर से परिचित हो सके.
जीआई टैग प्राप्त सोहराय पेंटिंग की प्रदर्शनी
-लोकगीत-नृत्य का जीवंत प्रदर्शन
-स्थानीय और पारंपरिक कलाकारों का मंचन
हस्तशिल्प, पारंपरिक वाद्ययंत्र, वस्त्र आदि की प्रदर्शनी
कार्यक्रम की विशेष बातें:
स्थान और यात्रा मार्ग: पदयात्रा मोरहाबादी मैदान से पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्रों के साथ प्रारंभ होकर जयपाल सिंह स्टेडियम तक पहुंचेगी.
समय: प्रतिभागी दोपहर 12 बजे तक मोरहाबादी मैदान में एकत्र होंगे.
पदयात्रा दोपहर दो बजे शुरू होगी, जो एसएसपी आवास चौक, रेडियम रोड होते हुए स्टेडियम पहुंचेगी.
प्रदर्शनी का उद्घाटन: स्टेडियम में प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा, जो रात 10 बजे तक चलेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
पराली जलाना दण्डनीय अपराध, लग सकता है 15 हजार रुपए तक जुर्माना
सभी सनातन धर्मियों को आसुरी शक्तियों से लड़ने के लिए एकजुट होना होगा : रामभद्राचार्य
नेपाल में सुशीला कार्की सरकार के गठन और संसद विघटन के खिलाफ 10 याचिका दायर, सुनवाई की तारीख आज होगी तय
साइबर अपराध जागरुकता, महिला सुरक्षा पर जोर
रांची में शुरू हुआ भुंगरू एक्वा लाइन जल संचयन प्रोजेक्ट, गांवों में मिलेगा साफ पानी