बलिया, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । बलिया के परिषदीय और सहायता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों के जुलाई माह के वेतन भुगतान की अड़चन शुक्रवार को अस्थायी रूप से दूर हो गई। रक्षाबंधन के पर्व से पहले वेतन मिलेगा कि नहीं, यह उहापोह देरशाम खत्म होते ही करीब दस हजार शिक्षकों के चेहरे खिल उठे।
जिले की अदालत द्वारा एक शिक्षक के वेतन भुगतान को लेकर लम्बे समय से चल रहे एक मामले में बीएसए और लेखाधिकारी के ट्रेजरी के हेड पर रोक लगा दिए जाने से हजारों शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन कई माह से रह-रह कर बाधित हो रहा है। जुलाई माह का वेतन भी उसी अदालत के आदेश के कारण रुक गया था। सामने रक्षाबंधन जैसा महत्वपूर्ण पर्व होने के कारण कई दिनों से दस हजार से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों में उहापोह की स्थिति थी। लगभग हर महीने वेतन भुगतान में आ रही बाधा और वेतन मिलने में शिक्षकों को हो रही परेशानी को देखते हुए विगत सात अगस्त को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मिलकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने प्रत्येक माह होने वाली समस्या के स्थाई निदान की मांग की थी।
जिलाधिकारी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह से पूरे मामले की जानकारी ली थी। साथ ही बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल से दूरभाष पर वार्ता किया था। प्रताप सिंह बघेल द्वारा यह आश्वाशन दिया गया था कि शासन से वार्ता कर इस प्रकरण का निराकरण कराया जाएगा। इस संबंध में प्रताप सिंह बघेल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी फोन कर जानकारी प्राप्त किया था। निदेशक के द्वारा लिखी गई चिठ्ठी और बीएसए मनीष सिंह ने शुक्रवार को प्रयास किया तो अदालत ने अपने आदेश को शिथिल किया और वेतन भुगतान की अड़चन दूर हो गई। जिसके बाद बीएसए ने खुद जाकर देरशाम ट्रेजरी अफसर से बात की। जिससे वेतन भुगतान की राह आसान हो गई और शिक्षकों के खातों की घंटी माध्यरात्रि से पहले बजने लगी। रक्षाबंधन से ठीक पहले वेतन मिलने की खुशी में शिक्षकों ने अपने संगठन के नेतृत्व के अलावा डीएम और बीएसए की जमकर सराहना की। बीएसए ने बताया कि त्याेहार से पहले शिक्षकों के खातों में पहले पैसा भेजा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
Weight Loss Diet : वजन कम करना हुआ आसान! जानिए 2025 की नई लाइफस्टाइल डाइट का पूरा राज़
दिल्ली के करावल नगर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, महिला और दो बेटियों की गला दबाकर हत्या
बच्चों को घातक स्ट्रेप ए संक्रमण से बचाने के लिए वैज्ञानिकों ने खोजे एंटीबॉडी
चंबा : खराब मौसम में नदी-नालों से दूर रहें लोग : एसडीएम अंकुर ठाकुर
प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार