राजगढ़,4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जीरापुर थाना में अभिरक्षा में लिए गए निगरानीशुदा बदमाश की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे तत्परता से पुलिस द्वारा जीरापुर अस्पताल ले जाया गया, हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार 3 जुलाई को पुलिस टीम ने दबिश देकर एक अपराध में वांछित निगरानीशुदा बदमाश एलकारसिंह (33)पुत्र नारायणसिंह सौंधिया को अभिरक्षा में लिया।इसी दौरान शुक्रवार सुबह एलकार सौंधिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे पुलिस द्वारा जीरापुर अस्पताल ले जाया गया, हालत गंभीर होने पर उसे भोपल रेफर किया गया,जिसे चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण दिल का दौरा(कार्डिएक अरेस्ट) होना बताया गया है साथ ही रिपोर्ट में किसी प्रकार की चोट नही बताई गई है। पुलिस के अनुसार एलकार सौंधिया के खिलाफ मारपीट,चोरी सहित 12 अपराध पंजीबद्व है वहीं 24 जून को भगवानसिंह सौंधिया की शिकायत पर मारपीट सहित गाली-गलौंज का केस दर्ज था,जिसमें वह फरार था। प्रकरण में जीरापुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 5 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल दशमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
क्या है शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी और उनके कुत्ते सिम्बा की कहानी?
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा