जम्मू, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले आठ दिनों में अब तक 1.45 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। शुक्रवार को 6,482 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि 3 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 1.45 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज 6,482 यात्रियों का एक और जत्था भगवती नगर यात्री निवास से दो सुरक्षा काफिलों में घाटी के लिए रवाना हुआ। 107 वाहनों का पहला सुरक्षा काफिला 2,353 यात्रियों को लेकर सुबह 3.20 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ जबकि 161 वाहनों का दूसरा सुरक्षा काफिला 4,129 यात्रियों को लेकर सुबह 4.04 बजे नुनवान (पहलगाम) आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।
वहीं गुरुवार को पहलगाम में छड़ी मुबारक (भगवान शिव की पवित्र गदा) का भूमि पूजन किया गया। छड़ी मुबारक के एकमात्र संरक्षक, महंत स्वामी दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में साधुओं के एक समूह द्वारा श्रीनगर स्थित दशनामी अखाड़ा भवन से पहलगाम तक छड़ी मुबारक को ले जाया गया।
पहलगाम में छड़ी मुबारक को गौरी शंकर मंदिर ले जाया गया जहाँ भूमि पूजन हुआ। बाद में इसे मार्तंड सूर्य मंदिर ले जाया गया जहाँ पूजा हुई और छड़ी मुबारक ने मार्तंड सूर्य मंदिर के पवित्र झरने में स्नान किया। छड़ी मुबारक 9 अगस्त को पवित्र गुफा मंदिर पहुँचेगी, जब यात्रा आधिकारिक रूप से सम्पंन होगी।
जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास में आने वाले यात्रियों की संख्या के अलावा, कई यात्री यात्रा में शामिल होने के लिए मौके पर ही पंजीकरण कराने हेतु सीधे बालटाल और नुनवान (पहलगाम) पहुँच रहे हैं। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के लिए अधिकारियों ने व्यापक बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और स्थानीय पुलिस की मौजूदा संख्या बढ़ाने के लिए सीएपीएफ की 180 अतिरिक्त कंपनियाँ तैनात की गई हैं।
दोनों आधार शिविरों के रास्ते में पड़ने वाले सभी पारगमन शिविर और जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास से पवित्र गुफा तक का पूरा मार्ग सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षित है। इस वर्ष यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई और 38 दिनों के बाद 9 अगस्त को सम्पंन होगी जो श्रावण पूर्णिमा और रक्षा बंधन के साथ मेल खाता है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की संपत्ति के बावजूद सादगी का प्रतीक
श्रावण-भाद्रपद माह के प्रत्येक शनिवार होगी शास्त्रीय गायन,वादन व नृत्य की प्रस्तुतियॉ
अनूपपुर: सावन का पहला दिन:बोल बम के साथ मां नर्मदा उद्गम जल से जालेश्वर धाम महादेव का हुआ जलाभिषेक
भोपाल जिला पंचायत की बैठक में उठा सरकारी स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग का मुद्दा, एसडीएम को बुलाने पर नोकझोंक
मुरैनाः रेलवे ने अवैध रूप से निर्मित दो भवनों को तोडक़र अतिक्रमण हटाया