रायपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी में गणेश उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। सड़क पर पंडाल लगाने से पहले गणेश उत्सव समितियों को प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। वहीं रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा।
एडिशनल उमाशंकर बंदे और एडिशनल एसपी लखन पटले ने बुधवार देर शाम गणेश उत्सव समितियों की बैठक ली। गणेश उत्सव के दौरान सभी समितियों को एनजीटी के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी पटले ने कहा कि रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र वर्जित रहेगा। हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य होगा। समितियां स्वयंसेवक तैनात करेंगी और रात में विशेष निगरानी करेंगी।
बैठक में बताया गया कि झांकियां केवल निर्धारित रूट शारदा चौक , जयस्तंभ , मालवीय रोड , कोतवाली चौक , सदरबाजार , सत्तीबाजार , कंकालीपारा , पुरानी बस्ती थाना , लीलीचौक , लाखेनगर , रायपुरा , महादेवघाट से ही निकलेगी। शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक तक झांकी पर रोक रहेगी। विसर्जन केवल महादेवघाट कुंड में ही होगा। समितियों से कहा गया है कि झांकियों की ऊंचाई बिजली तारों से सुरक्षित दूरी पर रखी जाए। जनरेटर और वायरिंग सुरक्षित स्थिति में हों। समितियां अपने सदस्यों व स्वयंसेवकों की सूची थाना प्रभारी को दें। विसर्जन के समय छोटे बच्चों और बुजुर्गों को साथ लाने से बचें।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को भी टालेंˈˈ और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म
दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, परिवार को बंधाया ढाढ़स
'रोज की बेइज्जती से थक गया हूं...' SBI क्लर्क की लापता होने की घटना से हड़कंप, पत्र में लगाए सीनियर पर गंभीर आरोप
'मैं पति को छोड़ दूं, तुम पत्नी को'… प्रेमी 'बाबू' ने किया इनकार, महिला ने करा दी FIR
रात 2 बजे बच्चे का जन्म सुबह 6 बजे छुट्टी फिरˈˈ 10 बजे काम करने चली गई मां जानें कैसे हुआ ये सब