जोधपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । शातिर ठगों ने एक ग्रामीण युवक को क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट रिडिम करने के नाम पर शिकार बनाया और उसके खाते से 32 हजार रुपए निकाल दिए। जब उसे ठगी का पता चला तो उसने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इसके आधार पर पुलिस ने होल्ड किए हुए रुपए रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि ओसियां निवासी हिम्मताराम को फ्रॉडस्टर ने क्रेडिट कॉर्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने का झांसा देकर एपीके लिंक भेजकर मोबाईल हैक कर लिया। ठगों ने युवक को क्रेडिट कार्ड का अधिकारी बनकर फोन किया और उसे बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड में कुछ रिवॉर्ड पॉइंट है जो रिडीम करने हैं। लालच में आकर युवक ने ठगों के बताए एक लिंक पर क्लिक कर दिया और उसका खाता साफ हो गया। ठगों ने के्रडिट कॉर्ड से ऑनलाइन 32 हजार रुपए की ठगी कर ली। परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने 32 हजार की राशि रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है। उप अधीक्षक रतनसिंह के निकट सुपरविजन में साइबर एक्सपर्ट पुखराज और दयाल सिंह ने ठगी की राशि रिफंड करने में सफलता हासिल की है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
स्टोक्स ने चौथे टेस्ट से पहले भारत को चेतावनी दी, ICC से ओवर-रेट नियमों पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया
Aaj Ka Panchang : भगवान शिव की विशेष पूजा का मुहूर्त, जानें दिनभर के शुभ-अशुभ समय और राहु काल
दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर ही बारात क्यों लाता है, घोड़े पर क्यों नहीं? इस परंपरा का रहस्य जानेˏ
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लियाˏ
सिस्टम पर सवाल