दुमका, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के हंसडीहा चौराहा से दुमका, देवघर, गोड्डा, भागलपुर जाने वाले मार्ग पर सोमवार रात से ही भीषण जाम लगी हुई है। हालांकि प्रशासन के पहल पर वाहनों को धीरे-धीरे अपने गंतव्य की और भेजा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार डाक बमों को हंसडीहा के रास्ते बासुकीनाथ जाने में कोई परेशानी न हो इस वजह से पुलिस प्रशासन की ओर से चारों मुख्य मार्ग पर रविवार शाम को नो एंट्री लगाई गई थी। सोमवार रात को जैसे ही प्रशासन की ओर से नो एंट्री को खोला गया तो वाहन चालक जल्दबाजी में अपने गंतव्य तक जाने के लिए एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने लगे, इस बीच नो एंट्री में फंसे कुछ वाहन के चालक वाहन को सड़क पर ही लगाकर सो गए थे। इस वजह से चालक को नो एंट्री खुलने की सूचना नहीं हुई और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जाम लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम अलग-अलग जाम प्वाइंट क्षेत्र में पहुंचकर वाहन को निकलने का प्रयास में जुट गई । हालांकि मंगलवार दोपहर को वाहनों का परिचालन हाईवे पर शुरू हो चुका था। जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
वहीं बारिश के बीच जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन भर वाहन हाईवे पर रेंग रेंग कर चले। वहीं एम्बुलेंस, स्कूल बस व वीआईपी वाहन भी जाम में फंसे नजर आए। साथ ही छोटे वाहनों के चालक भीषण जाम से बचने के लिए सम्पर्क मार्गो का सहारा लिया। गांव-गांव भटकते ग्रामीणों से रास्ता पूछ कर लोग अपने गंतव्य तक पहुंचे। इस इस दौरान सरैयाहाट बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव सीओ राहुल कुमार सानू , हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मिलकर सुबह से ही जाम छुड़ाने में पसीने बहते हुए दिखे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
Rajasthan Politics: जन आक्रोश रैली के बाद गरजे हनुमान बेनीवाल, धारा-163 तोड़ने की चेतावनी से गरमाया सियासी माहौल
क़रीब 86 करोड़ रुपये में बिका ये बैग क्यों है ख़ास?
Rajasthan: सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को दी सौगात, दिया कुमारी ने इस बात का भी कर दिया है ऐलान
16 जुलाई 2025 राशियों का सौभाग्य: इन 5 भाग्यशाली राशियों को मिलेगा ग्रहों का साथ! अटके काम होंगे पूरे, वीडियो में जानें क्या कहता है आपका भाग्य
राजस्थान में 400 करोड़ के मेगा फ्रॉड का खुलासा! मिर्जापुर से पकड़ा गया मास्टरमाइंड, बना रखी थीं कई फर्जी कंपनियां