—विभिन्न रागों में दक्षिण भारत की साधिकाओं ने किया सस्वर पाठ
वाराणसी,02 मई . आदि शंकराचार्य की जयंती पर शुक्रवार को केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में विविध धार्मिक अनुष्ठान के बीच जयंती मनाई गई. मठ में सर्वप्रथम हरि प्रकाश पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलन किया. इसके बाद श्री शंकराचार्य वंदना,गुरुपाद पूजा,बटुकों ने चारों वेदों का पारायण किया. इसके बाद सौंदर्य लहरी का कर्नाटक शास्त्रीय संगीत के विभिन्न रागों में दक्षिण भारत की साधिकाओं ने सामूहिक सस्वर पाठ किया.
बताते चले आदि शंकराचार्य जब काशी आए थे . तब उन्होंने एक कूप पर बैठकर सौंदर्य लहरी की रचना की थी. श्रीविद्यामठ में आज भी वह कूप मौजूद है. आज उस पौराणिक कूप का भी पूजन कर वहां पर आदि शंकराचार्य भगवान का विग्रह स्थापित किया गया. इस कार्यक्रम में साध्वी पूर्णाम्बा ,साध्वी शारदाम्बा ,सजंय पाण्डेय ,ब्रम्ह्चारी परमात्मानंद,डॉ सावित्री पाण्डेय,डॉ लता पाण्डेय,पंदीपेश दुबे,बालेंदु नाथ मिश्र,पं किरण कुमार,रमेश उपाध्याय,पं सदानंद तिवारी,शिवाकांत मिश्र, आर्यन पाण्डेय,विनय तिवारी आदि ने भागीदारी की.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
अमिताभ बच्चन ने लिया रामायण की पंक्तियों का सहारा, शेयर की बाबूजी की वो कविता जो भीषण युद्ध के वक्त लिखी गई
महादेव लिखेंगे इन राशियों का भाग्य, कट जायेंगे जीवन से सारे कष्ट
इस शिवमंदिर की रक्षा आज भी करते हैं खुद नंदी महाराज,जानिए क्या है इसका रहस्य?
मिसाइल हमले से कुछ घंटे पूर्व किट बैग छोड़ पाकिस्तान से भागे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
भारत-पाक तनाव के बीच चित्तौड़गढ़ में 'NO DRONE ZONE' घोषित, जानें क्या हैं नियम