वाराणसी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री उद्यान एवं चंदन वाटिका परिसर में मंगलवार को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व कार्यालय प्रभारी जितेश चंद्र के संरक्षण में सम्पन्न हुआ।
पौधरोपण अभियान के तहत चंदन, नीम, अशोक, पीपल, रबर, क्रिसमस ट्री सहित कई औषधीय व फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि व्यक्ति कुछ दिन बिना भोजन के जीवित रह सकता है, लेकिन ऑक्सीजन के बिना नहीं। पेड़-पौधे ही वह प्राकृतिक स्रोत हैं, जो हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
वक्ताओं ने जानकारी दी कि एक व्यक्ति को अपने जीवन काल में जितनी ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, वह औसतन सात पेड़ों से प्राप्त होती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम सात पौधे अवश्य लगाने चाहिए।
कार्यक्रम में यह भी उल्लेख किया गया कि जितेश चंद्र प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हैं। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ, प्रो. सूर्यभान प्रसाद, प्रो. रेशम लाल, डॉ. राम प्रकाश सिंह यादव, डॉ. विजय कुमार सहित कई प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Airtel Jio के इन दो रिचार्ज प्लान में हैं केवल 1 रुपये का अंतर, जानें किस प्लान को खरीदने में है ज्यादा फायदा
अमेरिका में हुए सड़क हादसे में हैदराबाद के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत
14 महीने में ही कंगना का राजनीति से मोहभंग? मंडी से बीजेपी सांसद ने कह दी दिल की बात
भीलवाड़ा का गांधी सागर तालाब अब दिखेगा जलमहल जैसा! आइलैंड, वोटिंग और फूड प्लाजा के साथ बनेगा नया टूरिस्ट हॉटस्पॉ
सांसद सुरेश कश्यप ने मंडी भेजे 800 कंबल