गुवाहाटी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Assam प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लोकसभा में उपनेता प्रतिपक्ष गौरव गोगोई ने Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा को पत्र लिखकर दिवंगत गायक और अभिनेता जुबीन गर्ग की अंतिम फिल्म ‘रै रै बिनाले’ को टैक्स फ्री घोषित करने की मांग की है.
अपने पत्र में गोगोई ने कहा है कि ‘रै रै बिनाले’ वह अंतिम फिल्म है जिसमें Assam के प्रिय कलाकार जुबीन गर्ग ने अभिनय किया और संगीत भी दिया था. यह फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म Assam के लोगों के लिए अत्यंत भावनात्मक महत्व रखती है और हर वर्ग के लोग इसे देखने के लिए उत्सुक हैं.
गोगोई ने कहा, “सरकार को चाहिए कि वह इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करे ताकि समाज के हर तबके के लोग बिना किसी आर्थिक बाधा के इसे देख सकें.”
उन्होंने कहा कि ऐसा कदम जुबीन गर्ग के Assam की सांस्कृतिक धरोहर में दिए गए आजीवन योगदान के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी और इससे राज्य के कोने-कोने के लोग उनकी अंतिम फिल्म आसानी से देख पाएंगे.
इसके अलावा, गौरव गोगोई ने सभी जिला, ब्लॉक और मंडल कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्रों के लोगों को ‘रै रै बिनाले’ फिल्म देखने के लिए प्रेरित करें, ताकि इस महान कलाकार को सम्मान दिया जा सके.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

तुझे तो कच्चा खा जाउंगी! अमरोहा में पत्नी ने होटल में पति को गर्लफ्रेंड संग पकड़ा, चप्पल से की धुनाई, वीडियो वायरल

लड़ाई-झगड़े मेट्रो में हुएˈ आम, अब पैसेंजर के हाथ लगा कंडोम से भरा डब्बा! वायरल तस्वीर में देखने को मिले मजेदार रिएक्शन

आत्महत्या या हत्या? लखनऊˈ डीएम आवास के बाहर कार में युवक की गोली लगी मिली लाश, सुराग ढूंढने में जुटी पुलिस

दिल्ली में साइंस वालीˈ 'लिव-इन' पार्टनर ने UPSC अभ्यर्थी को दिया धोखा; एक्स के साथ मिलकर खतरनाक तरीके से किया प्रेमी का कत्ल, चौंका रही हत्या की वजह

भाभी ने काट दियाˈ देवर का प्राइवेट पार्ट, जांच में हुआ भयंकर खुलासा





