कछार (असम), 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम में खुफिया जानकारी के आधार पर कछार जिला मुख्यालय सिलचर पुलिस ने 2.50 (ढाई करोड़) करोड़ मूल्य का गांजा बरामद किया है। पुुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जी रही है।
सिलचर पुलिस ने सोमवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार की देर शाम सिलचर के ट्रक रोड इलाके में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान को दौरान एक ट्रक (एएस-11सीडी-6925) को रोका गया। जांच में ट्रक से गांजे से भरे 61 भूरे रंग के प्लास्टिक बैग बरामद किए गए। बरामद मादक पदार्थ का वजन लगभग 362 किलोग्राम है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ की कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान प्रदीप कर (47,सिपाईजोला, पश्चिम त्रिपुरा) के रूप हुई है।
पुलिस ने बताया है कि गहन तलाशी अभियान के दौरान, पुलिस की टीम ने वाहन में विशेष रूप से बनाए गए कक्षों में छिपाकर रखे गए मादक पदार्थ को स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर लिया। घटनास्थल पर की गई जांच के दौरान, ड्रग डिटेक्शन किट में मारिजुआना (गांजा) की पुष्टि हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मादक पदार्थ अगरतला, त्रिपुरा से अवैध रूप से लाया गया था। मामले की आगे की जांच जारी है।————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
Motor Vehicles Act : पंजाब दिल्ली और चंडीगढ़ में सिखों को हेलमेट में विशेष राहत नियम और उसके विवाद
विमेंस वर्ल्ड कप से पहले युवराज सिंह की सलाह, बोले- उम्मीदों के बोझ तले न दबें खिलाड़ी
'सेना: गार्जियन्स ऑफ नेशन' ट्रेलर में दिखी एक जवान के बलिदान की कहानी
प्रयागराज : 'हर घर तिरंगा' अभियान से सशक्त हो रही महिलाएं, बन रहीं परिवार का सहारा
बेटे को हो गया 'मम्मी' से प्यार मांˈ थी भागने को तैयार कहा- चलो चलते हैं! फिर रात के अंधेरे में…