Next Story
Newszop

निरीक्षण एवं प्रमाणन केन्द्र परियोजना का डीएम ने लिया जायजा, देरी होने पर जताई नाराजगी

Send Push

कानपुर, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रमुख सचिव परिवहन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर प्रशासनिक एवं तकनीकी अड़चनों का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए। जिससे परियोजना को शीघ्र चालू किया जा सके। यह परियोजना महानगर में वाहनों के निरीक्षण और प्रमाणन की पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। यह परियोजना वर्ष 2018 में स्वीकृत हुई थी। यह बातें गुरूवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने वर्षों से लंबित परिवहन विभाग की निरीक्षण एवं प्रमाणन केन्द्र परियोजना का वस्तुस्थिति का जायज़ा लेते हुई कही।

जिलाधिकारी ने बताया कि 8.39 करोड़ रुपये लागत वाली इस परियोजना में छह करोड़ रुपये की धनराशि व्यय होने के बावजूद अब तक यह परियोजना पूर्ण नहीं हो सकी है। यह जनपद की पुरानी लंबित परियोजनाओं में शामिल इस कार्य की समीक्षा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर भी होती रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जाएज़ा लेने के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि परियोजना के बीच में एक अनावश्यक ट्रेनिंग सेंटर जोड़ने का प्रस्ताव लाया गया, जिसे बाद में हटाना पड़ा। प्रारंभिक डीपीआर उत्तर प्रदेश एनएसएस वर्तमान में यूपीएआरएनएसएस द्वारा तैयार की गई थी, किंतु विभागीय समन्वय की कमी के चलते इसमें कई तकनीकी खामियां रह गई। वर्तमान स्थिति यह है कि डीपीआर बनाने वाली संस्था ही अब अन्य विभागों से तकनीकी जानकारी मांग रही है, जबकि यह कार्य स्वयं उसकी ज़िम्मेदारी में आता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना में हुई अनावश्यक देरी व कार्यदायी संस्था की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान कर उनकी जवाबदेही तय की जाए और उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाए। साथ ही उन्होंने कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश दिए कि शेष निर्माण कार्य की स्पष्ट समय सीमा तय कर उसे शीघ्र पूरा कराया जाए। वर्तमान समय में परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के निरीक्षण एवं प्रमाणन का कार्य अस्थायी व्यवस्था के तौर पर पनकी में किया जाता है।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Loving Newspoint? Download the app now