-जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जेल में लगाई लोक अदालत
-भोंडसी जेल में 47 मामलों की सुनवाई-33 मामलों का निपटारा और 34 हवालाती हुए रिहा
गुरुग्राम, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से चंद्र शेखर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला जेल भोंडसी में जुलाई माह के पहले और तीसरे बुधवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रजत वर्मा ने जानकारी दी कि जेल लोक अदालत का आयोजन प्रत्येक माह दो बार किया जाता है। इसमें लघु अपराधों से संबंधित मामूली उल्लंघनों के मामले लिए जाते हैं। ऐसे अपराध जिनकी सजा सामान्यत: जुर्माना या अल्प अवधि की कारावास (तीन वर्ष से कम) होती है, लोक अदालत के माध्यम से निपटाए जाते हैं। जुलाई में आयोजित जेल लोक अदालत में कुल 47 मामले लिए गए, जिनमें से 33 का निपटारा किया गया और 34 हवालाती रिहा किए गए।
(Udaipur Kiran)
You may also like
तीसरी शादी करना चाहती थी पत्नी, बॉयफ्रेंड को बुलाकर किया ऐसा कांड… दुल्हन बनने की जगह पहुंच गई जेल
बनारस रेल इंजन कारखाने ने रचा इतिहास, 2,500वें इलेक्ट्रिक इंजन का लोकार्पण
हमारा लक्ष्य जमशेदपुर को स्वच्छता की रैंकिंग में नंबर एक पर लाना है : नगर आयुक्त कृष्ण कुमार
जापान ओपन बैडमिंटन में चीनी खिलाड़ियों का दबदबा, चार प्रतिस्पर्धा के फाइनल में पहुंचे
बिहार में बिजली फ्री है लेकिन आएगी तब न... नीतीश की 'ड्रीम स्कीम' का मजाक उड़ाने वाले यूपी के मंत्री एके शर्मा कौन हैं?