अररिया 17 अगस्त(हि।स.)।
ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन जिला इकाई की अध्यक्ष राशिद जुनैद की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में नए जिला सचिव का दायित्व शिक्षक अभिषेक आनंद को समारोहपूर्वक सौपा गया।
अभिषेक आनंद इडु कैम्प कोचिंग के निदेशक के पद पर शैक्षणिक कार्य में अपना योगदान दे रहे है। साथ ही संगठन में भी सक्रीय भागीदारी रही है। उनके कर्तव्यनिष्ठा के आधार पर जिले की जिम्मेवारी सौंपी गई है। मौके पर जिलाध्यक्ष एल.के.बोस ने कहां कि ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन विभिन्न प्रकार के कोचिंग संस्थानों का एक देशव्यापी संगठन है। इसके अंतर्गत कोचिंग इंस्टिट्यूट, कंप्यूटर सेंटर, कला सेंटर, खेल संस्थान आदि को एसोसिएशन की निःशुल्क सदस्यता प्रदान की जाती है। कोई भी कोचिंग संस्थान जो आवेदन में दी गई अर्हता पूर्ण कर एसोसिएशन की सदस्यता ले सकते है।
नवनिर्वाचित आईपका जिला सचिव अभिषेक आनंद ने बताया कि हमारा प्रथम उद्देश्य आगामी 31 अगस्त को फारबिसगंज में आयोजित चौथी प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह को सफल करना है। उसके उपरांत शिक्षा विभाग से से संपर्क स्थापित कर जिले के कोचिंग संस्थानों को स्थायी रजिस्ट्रेशन दिलवाना प्राथमिकता होगी। साथ ही जिले के सभी प्रखंड स्तर में एसोशिएशन को मजबूत करना है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
जीरा और केले के इस अद्भुत मिश्रण से 10 गुनाˈ तेज़ी से पेट की चर्बी पिघलेगी, जरूर पढ़े और शेयर करे
बच्चों में आत्मविश्वास और निडरता बढ़ाने के लिए मंत्र
मां मुस्लिम खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82ˈ की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी पति ने पकड़ाˈ तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
इस देश में किताबें पढने से कम हो जाती हैंˈ अपराधी की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम