सुलतानपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर में गुरु नानक देव महाराज के पावन प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरी का तीसरा दिन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से sunday सुबह शुरू हुई. संगत का यह पावन जत्था गुरु के स्मरण और शबद-कीर्तन करते हुए सर्वप्रथम भाई कमलजीत सिंह बग्गा और आकाश बग्गा के निवास स्थान पहुंचा.
वहां संगत का फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया. इस दौरान गुरमत वातावरण में मधुर शबद-कीर्तन का आयोजन हुआ और परिवार द्वारा संगत के लिए चाय-नाश्ते की सेवा की गई. इसके उपरांत प्रभात फेरी Punjabी कॉलोनी स्थित माता प्रीतम कौर (भारत टेंट हाउस) के निवास स्थान पहुंची. यहां भी फूलों की वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया. परिवार द्वारा संगत के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी ने प्रेमपूर्वक भाग लिया. संपूर्ण प्रभात फेरी के दौरान गुरु के जयकारों और सतनाम वाहेगुरु के पावन जाप से नगर का वातावरण गुंजायमान रहा.
संगत ने प्रेम, भक्ति और एकता का सुंदर संदेश देते हुए प्रभात फेरी का समापन हुआ. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर यह उत्सव पखवाड़े भर चलेगा, जिसमें गुरुद्वारा और नगर में विभिन्न आयोजन होंगे और 2 नवंबर को एक भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जिसके लिए कमेटी ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
————–
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like

'विमान के अंदर हाथों में लगी हथकड़ियां', अमेरिका से निर्वासित किए गए हरियाणा के 50 युवाओं ने सुनाया दर्द

इतिहास के पन्नों में 28 अक्टूबर : 2011 में व्यंग्य विधा के विख्यात साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल का निधन

मांग भरने से पहले ऐसे करें असली सिंदूर की पहचान, नकली` सिंदूर शरीर को पहुंचाता है नुकसान

पानी पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं 90% लोग` जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका

सोनीपत में पिता-पुत्र की हत्या से मचा हड़कंप, हमलावरों की तलाश जारी





