सुलतानपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर में गुरु नानक देव महाराज के पावन प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरी का तीसरा दिन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से sunday सुबह शुरू हुई. संगत का यह पावन जत्था गुरु के स्मरण और शबद-कीर्तन करते हुए सर्वप्रथम भाई कमलजीत सिंह बग्गा और आकाश बग्गा के निवास स्थान पहुंचा.
वहां संगत का फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया. इस दौरान गुरमत वातावरण में मधुर शबद-कीर्तन का आयोजन हुआ और परिवार द्वारा संगत के लिए चाय-नाश्ते की सेवा की गई. इसके उपरांत प्रभात फेरी Punjabी कॉलोनी स्थित माता प्रीतम कौर (भारत टेंट हाउस) के निवास स्थान पहुंची. यहां भी फूलों की वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया. परिवार द्वारा संगत के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी ने प्रेमपूर्वक भाग लिया. संपूर्ण प्रभात फेरी के दौरान गुरु के जयकारों और सतनाम वाहेगुरु के पावन जाप से नगर का वातावरण गुंजायमान रहा.
संगत ने प्रेम, भक्ति और एकता का सुंदर संदेश देते हुए प्रभात फेरी का समापन हुआ. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर यह उत्सव पखवाड़े भर चलेगा, जिसमें गुरुद्वारा और नगर में विभिन्न आयोजन होंगे और 2 नवंबर को एक भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जिसके लिए कमेटी ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
————–
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like

Export to China: हिंदी-चीनी भाई-भाई... अमेरिका ने भारत पर लगाई 'पाबंदी' तो चीन ने बढ़ाया हाथ, एक्सपोर्ट में बन गया रेकॉर्ड

बिहार चुनावः JDU को लगा तगड़ा झटका, सारण के पूर्व जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने थामा राजद का दामन

'सुप्रीम कोर्ट की तौहीन करने वाले सत्ता के हकदार नहीं', तेजस्वी पर बरसे शहाबुद्दीन रजवी

CJI: न्यायाधीश गवई ने जस्टिस सूर्य कांत नाम बढ़ाया आगे, होंगे उनके उत्तराधिकारी!

गुस्सैल किंग कोबरा का तांडव, नदी किनारे स्नेक मैन के साथ WWE फाइट... 12 फुट लंबे सांप का रेस्क्यू Video





