– केवल अधिकृत वेबसाइट से ही होगी जून माह यात्रा की हेली बुकिंग
रुद्रप्रयाग, 03 मई . केदारनाथ धाम की यात्रा में उड़ान भरकर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है. वे हेली सेवा से धाम के लिए जून माह की बुकिंग करवा सकते हैं. इसके लिए वे सात मई से भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग कर सकते हैं.
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा कि किसी भी अन्य वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज (जैसे फेसबुक या इंस्टाग्राम), या व्हाट्सएप चैटिंग लिंक के माध्यम से की जाने वाली बुकिंग न केवल अमान्य है, बल्कि ऐसे प्रयासों से साइबर ठगी की संभावनाएं अत्यधिक बढ़ जाती हैं.
पुलिस विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को आगाह किया जा रहा है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें और किसी भी अन्य माध्यम से टिकट खरीदने से बचें. यदि कोई व्यक्ति किसी फर्जी लिंक या अनाधिकृत एजेंट के चक्कर में पड़ता है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिसमें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ यात्रा से वंचित रह जाने की स्थिति भी बन सकती है.
उन्होंने बताया कि हेली टिकट नहीं मिली तो भी निराश होने की जरूरत नहीं हैं. ऐसे श्रद्धालु जिनकी हेली टिकट अभी तक बुक नहीं हो पाई है, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए अब भी अन्य पारंपरिक और सुगम विकल्प उपलब्ध हैं. श्रद्धालु पैदल मार्ग, घोड़े-खच्चर, पालकी अथवा डंडी-कंडी के माध्यम से भी यात्रा कर सकते हैं. ये सभी सेवाएं स्थानीय प्रशासन की देखरेख में व्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही हैं. उन्होंने यात्रा में शामिल होने जा रहे सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं. अधिकृत पोर्टल से ही बुकिंग करें और स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें.
/ राजेश कुमार
You may also like
चुनाव आयोग ला रहा है एक नई ऐप, इलेक्शन से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही जगह मिलेंगी
“Baba-shivanand”128 साल तक स्वस्थ रहे बाबा शिवानंद: जानिए उनकी लंबी जिंदगी का राज!
SBI Lumpsum योजना: एक बार निवेश पर 19 लाख तक का रिटर्न
केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की घोषणा की
Triumph Unveils Trident 660 Triple Tribute Edition with Racing Graphics and Enhanced Rider Tech