धर्मशाला, 11 मई . जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी में बलिदान हुए शाहपुर के मेजर सूबेदार को संयुक्त मोर्चा ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश ने श्रद्धांजलि दी है. मोर्चा के चेयरमैन कैप्टन जगदीश वर्मा सेवानिवृत्त ने बताया कि बलिदान पवन कुमार ने सेवानिवृत्ति से मात्र तीन महीने पहले अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए. उन्होंने कहा कि मोर्चा के सदस्य उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.
इसके साथ ही कैप्टन जगदीश वर्मा ने भारत और पाकिस्तान के बीच में हुए युद्ध विराम को लेकर कहा कि वैसे तो इस फैसले के लिए हम भारत सरकार के साथ हैं लेकिन इसके साथ-साथ यह भी बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान का अगर पुराना रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने कई बार भारत को धोखा दिया है तथा वह किसी भी भरोसे के काबिल नहीं है.
उन्हाेने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के बावजूद भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान सेना ने अभी तक खाली नहीं किया है. उसके बाद कारगिल में वर्ष 1999 की घुसपैठ भी एक जीता जागता धोखा देने का उदाहरण है. इसके साथ-साथ ही पिछले कई दशकों से पाकिस्तान गुप्त रूप से आंतकवादियों के सरगनाओं को शरण देता रहता है और आतंकवादियों को भारत के विरुद्ध प्रयोग करता रहता है और भारतवर्ष के बेकसूर लोगों की जान ली है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
इस मंदिर के शिवलिंग पर आज भी बिजली गिराते हैं इंद्र देव,जाने ये अनोखी कथा
India's Longest Tunnel: देश की सबसे बड़ी सुरंग का निर्माण शुरू, 130KM तक कम हो जाएगा दिल्ली-मुंबई के बीच सफर
Video: जयमाला के स्टेज पर चढ़ी दादी, निकाले आंचल में बंधे पैसे और फिर किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल
Raid 2: Ajay Devgn की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
जेम्स मिडलटन ने बहन के कैंसर निदान पर भावनात्मक बातचीत की