रांची, 25 मई . पूर्व सांसद और भाजपा नेता डॉ सूरज मंडल ने आजसू नेता, आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव और राष्ट्रीय सुंडी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष कृतिवास मंडल की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उन्हें धमकी देनेवाले की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की है.
झारखंड की वर्तमान विधि व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए डॉ मंडल ने रविवार को कहा कि यह झारखंड की विडंबना ही कही जायेगी कि यहां न तो पत्रकार सुरक्षित है और ना ही सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता ही निडर होकर अपना काम कर सकते हैं.
उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुंडी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष कृतिवास मंडल का यह मामला पोटका प्रखण्ड कार्यालय से आरटीआई मांगने से जुड़ा हो सकता है और यह जनहित से जुड़ा मामला है. इसलिये इस मामले की जांच पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक से अविलम्ब कराते हुए दोषी तत्वों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिये. साथ ही इस बात की भी जांच होनी चाहिये कि इस मामले में पोटका प्रखण्ड कार्यालय के किसी पदाधिकारी या कर्मचारी की संलिप्ता तो नहीं है.
डॉ मंडल ने कहा कि कृतिवास मंडल की जान-माल की सुरक्षा प्रदान करने के लिये अब तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है और इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत सूचना मांगना अधिकार है न कि कोई ग़लत काम और कृतिवास मंडल आम जनमानस के हक एवं अधिकार के लिये निरंतर संघर्ष करते रहे हैं और लोकतंत्र में आरटीआई कार्यकर्ताओं की आवाज को किसी भी धमकी से दबाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि मंडल अपने नियमित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान क्षेत्र का भ्रमण भी करते रहते हैं.इसलिये उनकी सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जानी चाहिये.
—————
/ Vinod Pathak