जयपुर, 23 अप्रैल . प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में अगले सप्ताह प्रदेश के कई शहरों में हीटवेव चलने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में बाडमेर सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन के तापमान में बढ़ोतरी तो वहीं मंगलवार रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी सप्ताह राज्य के कुछ भागों में हीट वेव चलने की सम्भावना है. बुधवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 15 से 40 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. फिलहाल कुछ दिन तापमान में उतार-चढाव का दौर देखने को मिल सकता है.
जयपुर का पारा गिरा
जयपुर के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. जयपुर में बुधवार को दिनभर हल्की से मध्यम गति की हवाएं चली. कुछ जगहों धूल के गुब्बार भी देखे गए. जयपुर के दिन के तापमान में 0.3 डिग्री और रात के तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को जयपुर का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. जयपुर का अधिकतम तापमान 39.8 और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान
बाड़मेर 43.6
श्रीगंगानगर 42.6
जैसलमेर 42.5
वनस्थली 42.1
कोटा 42
चित्तौड़गढ 42
चूरू 41.7
पिलानी 41.7
बीकानेर 41.6
—————
/ राजेश
You may also like
मथुरा में युवती की हत्या का मामला: पति पर आरोप, शव की पहचान हुई
धार जिले में शिक्षक पर कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सहायक अभियंता का तबादला किया 300 किमी दूर
बैंक पहुंचकर बोला शख्स मुझे अपने खाते का बैलेंस चेक करना है, जब चेक किया अकाउंट तो देखकर हर किसी के उड़ गए होश ♩
शराब के नशे में लड्डू समझकर खा लिया बारूद का गोला, धमाके में उड़ा मालिक संग कुत्ता, हो गए टुकड़े-टुकड़े ♩