—सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक,बोले—ऑपरेशन सिंदूर के बाद धाम की सुरक्षा को लेकर रहे अलर्ट
वाराणसी,20 मई . ऑपरेशन सिंदूर अटैक के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर शासन गंभीर है. मंगलवार शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने काशी विश्वनाथ धाम और मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
धाम के एक—एक कोने का जायजा लेने के बाद सीआरपीएफ डीजी ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खासतौर पर बैठक की. बैठक में उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद श्री काशी विश्वनाथ , अयोध्या धाम, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा पर खतरा पहले से अधिक हो गया है. ऐसे में हमें अत्यधिक अलर्ट रहने की जरूरत है. बैठक के पूर्व महानिदेशक ने ड्यूटी पर तैनात जवानों से संवाद भी किया. इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर लखनऊ मनोज ध्यानी , पुलिस महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर साकेत कुमार सिंह, एस के सिंह (पुलिस उपमहानिरीक्षक) , राजेश्वर (बालापुर कमांडेंट 95 बटालियन) , द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार, वाराणसी कमिश्नरेट के डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ एस .चिनप्पा,डीसीपी सिक्योरिटी अनिल कुमार यादव और एडीसीपी वूमेन क्राइम/सुरक्षा ममता रानी , बाबा विश्वनाथ धाम के डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण, ओएसडी उमेश सिंह भी मौजूद रहे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती से अरबपतियों को भारी नुकसान
अनोखे सामान्य ज्ञान प्रश्न: क्या आप जानते हैं इनका उत्तर?
Motorola Razr 50: नया फ्लिप फोन जो पुरानी यादों को ताजा करेगा
बजाज ऑटो रिक्शा: भारत का प्रिय तीन-पहिया वाहन
Maha Mrityunjay Temple: इस विशाल शिवलिंग को देख हो जाएंगे हैरान, खुद माता पार्वती ने किया था इसका निर्माण