नई दिल्ली, 09 मई . भारत की सेना कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने गुरुवार- शुक्रवार की दरम्यानी रात को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए. इन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया. भारतीय सेना के एडीजी (पीआई) ने आज सुबह अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर यह जानकारी साझा की. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान के सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का कई बार उल्लंघन किया.
भारतीय सेना की इस एक्स पोस्ट में कहा गया कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने 08-09 मई की मध्य रात्रि पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए. पाकिस्तान के सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन भी किया. ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल करते हुए संघर्ष विराम उल्लंघन के लिए मुंहतोड़ जवाब दिया गया. भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा.
सनद रहे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. पहलगाम हत्याकांड का जोरदार जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकी समूह के गढ़ बहावलपुर सहित आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इस बीच भारत ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर मिसाइलों और ड्रोन से सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तान की सेना की कोशिश को विफल कर दिया.
अखनूर, सांबा, बारामूला, कुपवाड़ा और कई अन्य स्थानों पर सायरन बजने और कई विस्फोटों की सूचना मिली. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर रात में बड़े पैमाने पर हवाई निगरानी की. उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि भारत में सैन्य अड्डों पर किसी भी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा. रक्षा मंत्रालय ने देररात जारी बयान में कहा, आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया . स्थापित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप काइनेटिक और नॉन-काइटनेटिक क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से निष्प्रभावी कर दिया.
—————
/ मुकुंद
You may also like
गिल, राहुल ने पाक के साथ तनाव के बीच भारतीय सशस्त्र बलों को 'सलाम' किया
Home Loan EMI Update: RBI ने घटाई ब्याज दरें, जानिए 25 लाख से 50 लाख तक के लोन पर कितनी कम होगी EMI
IPL 2025: टूर्नामेंट सस्पेंड होने से पहले DDCA को मिला धमकी भरा ई-मेल, कहा- स्टेडियम उड़ा…
लखनऊ में फंसी है आरसीबी टीम, बीसीसीआई के फैसले का कर रही है इंतजार
मुसलमानों के शहर में हर तरफ अय्याशी. स्विम सूट में Trump और उनके ताकतवर दोस्त, अमेरिकी कब्जे के बाद ऐसा दिखेगा Gaza ˠ