पश्चिम बर्दवान, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दुर्गापुर में आईक्यूएसिटी मेडिकल कॉलेज की पहली वर्ष की छात्रा के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने राज्य में महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर किया है. अखिल Indian विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल न्याय सुनिश्चित करने की मांग की है.
एबीवीपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले 14 वर्षों में राज्य में महिला विरोधी घटनाओं में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. कामदुनी, हांसखाली, काटोआ, आर.जी. कर, संदेसखाली, कासबा लॉ कॉलेज, पांशकुड़ा और अब दुर्गापुर में आईक्यूएसिटी मेडिकल कॉलेज—इन घटनाओं ने स्पष्ट कर दिया है कि West Bengal में महिला सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है.
एबीवीपी दक्षिण बंगाल राज्य के सचिव अनिरुद्ध सरकार ने कहा कि West Bengal के हर शैक्षणिक संस्थान छात्राओं और उनके अभिभावकों के लिए अब दुःस्वप्न बन गए हैं. राज्य प्रशासन को महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने होंगे. Chief Minister और उनकी पार्टी द्वारा इस प्रकार की घटनाओं पर ध्यान न देने के कारण राज्य में आर.जी. कर जैसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं. एबीवीपी हर संभव प्रयास करेगा कि पीड़ित छात्राओं को न्याय मिले और इसके लिए सड़क से लेकर अदालत तक संघर्ष जारी रहेगा.
—
एबीवीपी ने राज्य प्रशासन से तीन प्रमुख मांगें रखीं हैं :
1. पीड़िता का बयान दर्ज कर तुरंत आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए.
2. एक विशेष टास्क फोर्स गठित कर निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए.
3. घटना में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से शामिल सभी दोषियों को दंडित किया जाए, केवल आश्वासन देने भर से काम नहीं चलेगा.
एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि न्याय की सुनिश्चितता तक संगठन इस मामले में सक्रिय और संघर्षशील रहेगा. Saturday रात अपने बयान में संगठन ने कहा है कि इसके खिलाफ सड़क पर उतरकर भी आंदोलन किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
न हार्वर्ड, न स्टैनफर्ड...ये है दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी, THE ने 2026 के लिए जारी की रैंकिंग
भारत-कनाडा के व्यापार मंत्रियों ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ