रायपुर 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आज रविवार काे आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित होगी।
रायपुर जिले में परीक्षा के लिए 90 केन्द्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ के 2 घंटे पूर्व केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ के आधा घंटा पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। प्रत्येक अभ्यर्थी की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर व मैनुअल तलाशी की जाएगी। केंद्र में एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की तैनाती अनिवार्य होगी। उड़नदस्ता दल परीक्षा केंद्रों के भीतर और बाहर निगरानी रखेगा।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े और चप्पल पहनकर आएं। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि लाना पूरी तरह निषेध है। धार्मिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को समय से पहले रिपोर्ट करना होगा और अतिरिक्त जांच उपरांत ही प्रवेश मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने की भिखारी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने की मांग
सफाई कर्मचारी आयोग के गठन से कर्मचारियों को लाभ होगा : उपेंद्र कुशवाहा
जन्मदिन विशेष : सरदार तरलोचन सिंह, सिख धर्म, पंजाबी भाषा और समाज सेवा के समर्पित प्रहरी
धनुष ने एक्टिंग स्कूल से बचने के लिए रखा था उपवास, लेकिन बन गए सुपरस्टार!
ट्रेन में सरेआमˈ लड़की ने किया इतना गंदा काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video