मुरादाबाद, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भैया दूज पर बढ़ी यात्रियों की बढ़ी भीड़ को सुगम यात्रा प्रदान करने के लिए Uttar Pradesh राज्य परिवहन निगम प्रबंधन को बसों के फेरे बढ़ाने पड़े. बसें यात्रियों से खचाखच भरकर रवाना हुईं. फिर भी सीट के लिए यात्रियों में होड़ मची रही.
भैया दूज के पर्व पर भाई बहनों के द्वारा एक दूसरे के घर जाने के लिए मुरादाबाद डिपो पर हर दिन की तुलना में चार हजार से अधिक यात्री बढ़ गए. मुरादाबाद डिपो पर बीती रात से भीड़ जुटने लगी थी. सबसे अधिक मारा-मारी दिल्ली और बिजनौर रूट पर रही. देहरादून व हल्द्वानी रूट के यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर रोडवेज प्रबंधन ने बसों के फेरे दो गुना तक बढ़ा दिए. दिल्ली रूट पर औसतन 40 फेरे बसें चलतीं हैं. जबकि, गुरुवार को इस रूट पर बसों के 50 से अधिक फेरे लगे. वहीं रामपुर, अमरोहा, संभल, चंदौसी रूट पर यात्रियों की भीड़ सहेजने में दोनों डिपो के कर्मचारी और स्टेशन प्रभारी पसीना-पसीना नजर आए. देहरादून रूट पर मुरादाबाद डिपो की बसों ने 42 से अधिक फेरे लगाए. इस रूट पर डिपो की कुल 22 बसें चलती हैं.
रोडवेज बसों के सर्वाधिक फेरे, रामपुर, बरेली, चन्दौसी, संभल, बिजनौर, गजरौला, अमरोहा, पीलीभीत, हरिद्वार, गाजियाबाद, आनंद विहार, धामपुर, स्योहारा, कांठ आदि क्षेत्रों के लिए लगाए गए. मुरादाबाद डिपो के कंट्रोल रूम प्रभारी सत्यवीर ने बताया कि दिल्ली और देहरादून रूट पर बसों के डेढ़ गुना तक फेरे बढ़ाने पड़े. डिपो से 17914 यात्रियों ने सफर किया था. गुरुवार शाम चार बजे तक तक यह संख्या बीस हजार के पास पहुंच गयी. आमतौर पर मुरादाबाद डिपो से 14 से 15 हजार यात्री सफर करते हैं. कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि अन्य डिपो की बसों से भी यात्रियों से सफर किया.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

वर्दी कलंकित: 20 लाख लेकर रेप केस में समझौता कराया, TI अजय वर्मा और ASI धीरज शर्मा 'डिमोट'

अपहरण और लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गलत कार्य करने वाले अधिकारियों को बक्सा नहीं जाएगा : निर्मला सीतारमण

सरकार की योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करायें अधिकारी : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

धनबाद : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल





