मंडी, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . आयकर विभाग मंडी ने इंडस ग्लोबल स्कूल जरली में विद्यार्थियों के लिए आयकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बच्चों को कराधान की मूल अवधारणा, इतिहास और देश के विकास में कर की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में टैक्स कल्चर विकसित करना और उन्हें भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था.
प्रधान आयकर आयुक्त-1, चंडीगढ़ शालिनी भार्गव कौशल के निर्देशानुसार तथा अपर आयकर आयुक्त शिमला श्रीधर डोरा और अपर आयकर आयुक्त गगन कुंद्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में आयकर अधिकारी सुनील कुमार लोहमरोड़ ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि देश की प्रगति में प्रत्येक नागरिक का योगदान समय पर कर भुगतान के माध्यम से होता है.
कार्यक्रम के दौरान विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को कराधान प्रक्रिया, विभाग की कार्यप्रणाली और पारदर्शी राजस्व प्रणाली के महत्व के बारे में विस्तार से बताया.सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के तहत विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ सत्यनिष्ठा की शपथ भी ग्रहण की.
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सोनिया पंवार, अध्यापिका तनु, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समस्त स्कूल स्टाफ सहित आयकर निरीक्षक सुनीता ठाकुर, कार्यालय अधीक्षक सुरेश कुमार, रोशन लाल, पवन कुमार, कौशलेन्द्र, आशुलिपिक विनय कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like

कल का मौसम 9 नवंबर 2025: 4 राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत वाले रहें सावधान

गाड़ी में शराब की बोतलें और गिलास, नशे में ASI ने कई वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, कई घायल

Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर लौटा लड़के से लड़की बना ये क्रिकेटर, क्या RCB की महिला टीम से खेलेगा?

एकता नगर में भारत पर्व-2025 के थीम पैवेलियन का मुख्य आकर्षण 'ग्रीन ट्री' विकास

महोबा के पूर्व SP मणिलाल पाटीदार को मिली सुप्रीम जमानत, कबरई के क्रशर व्यापारी हत्याकांड में है आरोपी





