03 नवम्बर 1948 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के विशेष सत्र में अपना पहला भाषण दिया था. यह संबोधन स्वतंत्र भारत का संयुक्त राष्ट्र में पहला औपचारिक वक्तव्य था. नेहरू ने अपने भाषण में विश्व शांति, अहिंसा, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और उपनिवेशवाद के विरोध पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि शांति कभी भी घृणा और हिंसा के आधार पर स्थापित नहीं की जा सकती. भारत ने हमेशा संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों और उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. इस दौरान नेहरू ने कश्मीर मुद्दे का भी उल्लेख किया, जो 1947-48 के युद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना था. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत न्याय, समानता और संवाद के माध्यम से समस्याओं के समाधान में विश्वास रखता है.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1394 – फ्रांस के सम्राट चार्ल्स षष्ठम ने यहूदियों को फ्रांस से बाहर खदेड़ दिया.
1493 – क्रिस्टोफर कोलंबस ने डोमिनिका द्वीप की खोज की.
1655 – इंग्लैंड और फ्रांस ने सैन्य और आर्थिक समझौतों पर हस्ताक्षर किये.
1762 – ब्रिटेन और स्पेन के बीच पेरिस की संधि हुई.
1796 – जॉन एडम्स अमेरिका के President चुने गये.
1838 – ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की स्थापना हुई.
1857 – नानाराव की मथुरा स्थित संपत्ति को ध्वस्त करने के लिये के आदेश.
1869 – कनाडा में हैमिल्टन Football क्लब अस्तित्व में आया.
1903 – पनामा को कोलंबिया से आजादी मिली.
1911 – लुई शेवरले और विलियम सी डुरंट ने डेट्रॉयट में शेवरले मोटर कार कंपनी की शुरुआत की.
1938 – ‘Assam हिन्दी प्रचार समिति’ नामक एक संस्था कायम की गई.
1948 – भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना पहला भाषण दिया.
1957 – सोवियत संघ ने लाइका नाम की मादा श्वान को अंतरिक्ष में भेजा. अंतरिक्ष यान में सवार होकर आसमान के पार पहुंची वह पहली जीवित प्राणी थी.
1958 – तत्कालीन सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया.
1962 – चीन के हमले के मद्देनजर भारत में गोल्ड बॉन्ड स्कीम की घोषणा की गई.
1984 – भारत में सिख विरोधी दंगों में तीन हजार से ज्यादा लोग मारे गए.
1988 – वायु सेना ने आगरा से एक पैराशूट बटालियन समूह को लिया.
1988 – Indian सशस्त्र सेना ने मालदीव में हुए एक सैन्य विद्रोह को दबाने में वहां की सरकार की सहायता के लिए एक अभियान शुरू किया.
1992 – President एच डब्ल्यू बुश को हराकर डेमोक्रेट बिल क्लिंटन अमेरिका के 42वें President बने.
1997 – जी-15 समूह का सातवां शिखर सम्मेलन कुआलालम्पुर में प्रारम्भ.
2000 – भारत सरकार द्वारा डायरेक्ट टू होम प्रसारण सेवा सभी के लिये शुरू की गयी.
2001 – अमेरिका ने लश्कर व जैश-ए-मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाया.
2002 – नखोम पाथोम की बैठक में लिट्टे ने राजनीति की मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की.
2003 – पाकिस्तान और चीन के बीच बीजिंग में आठ समझौतों पर हस्ताक्षर.
2004 – अफगानिस्तान में President पद के लिए हुए पहले चुनाव में हामिद करजई को विजेता घोषित किया गया.
2006 – भारत बेल्जियम के साथ सामाजिक सुरक्षा गारंटी पर समझौता हुआ.
2007 – पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की प्रमुख बेनजीर भुट्टो को उनके घर में नजरबन्द किया गया.
2007 – पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ ने संविधान को रद्द कर और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को हटाकर आपातकाल की घोषणा की.
2008 – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी उधारी दरों में 0.5 प्रतिशत की कमी की.
2011 – फ्रांस के कैन्स में जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ जिसमें यूरोजोन ऋण संकट पर चर्चा की गई.
2014 – अमेरिका में आतंकवादी हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर गिराये जाने के 13 साल बाद उसी जगह पर एक वर्ल्ड ट्रेड सेंटर खोला गया.
जन्म
1688 – सवाई जयसिंह – आमेर का वीर और बहुत ही कूटनीतिज्ञ राजा था.
1890 – एच. जे. कनिया – स्वतंत्र भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश.
1906 – पृथ्वीराज कपूर – हिंदी फिल्म और रंगमंच अभिनय के इतिहास पुरुष, जिन्होंने मुम्बई में ‘पृथ्वी थिएटर’ स्थापित किया.
1933 – अमर्त्य सेन – अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता.
1937 – लक्ष्मीकांत – हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार.
1956 – स्वामी चिन्ना जियर – आध्यात्मिक शख्सियत.
1976 – मानवजीत सिंह संधू – Indian निशानेबाज, जो मुख्यत: ट्रेप शूटिंग के लिए जाने जाते हैं.
निधन
1936 – चिदंबरम पिल्लई – तमिल भाषा के विद्वान् और प्रख्यात समाज-सुधारक.
1947 – दीवान सिंह दानू – ‘महावीर चक्र’ से सम्मानित Indian सैनिक.
1947 – सोमनाथ शर्मा – ‘परमवीर चक्र’ पाने वाले प्रथम Indian शहीद.
1977 – भगवंतराव मंडलोइ – Madhya Pradesh के भूतपूर्व दूसरे Chief Minister .
2008 – ललित मोहन शर्मा – भारत के भूतपूर्व 24वें मुख्य न्यायाधीश.
2013 – रेशमा – प्रसिद्ध लोक गायिका.
महत्वपूर्ण अवसर
अंतरराष्ट्रीय रेड क्रास दिवस (सप्ताह)
———————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

IND vs SA, Womens World Cup 2025 Prize Money: वर्ल्ड कप जीतते ही महिला टीम इंडिया पर बरसा पैसा, हारकर भी करोड़ों में खेलेगी साउथ अफ्रीका

अरुण कुमार श्रीवास्तव 'शम्स गोरखपुरी' की पुस्तक 'तखलीक- ए-अरुण' का भव्य विमोचन

भारत ने रचा इतिहास: 52 साल बाद पहली बार महिला वनडे विश्व कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया

महिला टीम की दृढ़ता, कौशल और अदम्य साहस ने देश को अपार गौरव दिलाया: उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

कोलकाता में कपल का रोमांस: सड़क पर वायरल वीडियो ने बढ़ाई बहस




