पानीपत, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत स्थित ताऊ देवी लाल काम्पलेक्स के पास तीन महिलाओं ने एक दंपति को अपना निशाना बनाया है। दंपति को रास्ता पूछने के बहाने रोक कर शातिर महिलाओं ने उनके थैले पर कट मारकर 30 हजार रुपए चोरी कर लिया। जिसका पता दंपति को घर पहुंचने पर लगा। दंपति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में दुर्गा रानी ने बताया कि वह महाबीर कॉलोनी की रहने वाली है। 30 जून को वह अपने पति गोविंद लाल दीवान के साथ जीटी रोड स्थित स्टेट बैंक शाखा में गईं थीं। जहां उन्होंने अपने पति के खाते से 30 हजार रुपए निकलवाए थे। सभी नोट 500-500 के थे। उन्होंने ये रुपए एक कपड़े के थैले में रख लिए थे। इसके बाद दोनों घर के लिए पैदल निकल पड़े। जब वे दोनों ताऊ देवी लाल कांप्लेक्स से गुजर रहे थे। तभी उन्हें तीन महिलाएं मिलीं। जो उनसे रास्ता पूछने के लिए उनके पास आईं और उन्होंने अपनी बातों में उलझा लिया ।
दंपती ने जब घर जाकर देखा तो कपड़े का थैला कटा हुआ था और थेले में रखे 30 हजार रुपए गायब थे। जिसके बाद उन्हें पूरा शक उन तीन महिलाओं पर हुआ कि उक्त तीन महिलाओं ने ही उन्हें अपनी बातों में उलझाकर वारदात को अंजाम दिया । पुलिस ने सोमवार की रात दंपति की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर उन महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों के विचार एक-दूसरे से अलग : शंभूराज देसाई
झारखंड : हजारीबाग में सरकारी चिकित्सक वाहन चालक से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
लॉजिस्टिक पेनी स्टॉक में एफआईआई की फ्रेश एंट्री, तूफानी वॉल्यूम के साथ स्टॉक में 15% की तेज़ी, कंपनी का कंसिस्टेंट प्रॉफिट
सोने की कीमत 1,500 रुपए से अधिक बढ़ी, चांदी का दाम 1.07 लाख रुपए प्रति किलो के करीब पहुंचा
बिहार में नीतीश कुमार का मोर्चा ही सफल : नीरज कुमार