(Udaipur Kiran News Tech Desk) नोकिया के रग्ड फोन Nokia 800 Tough को लॉन्च हुए लगभग छह साल बीत चुके हैं, और अब इसका सेकंड-जनरेशन मॉडल बाजार में आने की तैयारी में है. हाल ही में आई एक लीक रिपोर्ट के अनुसार, HMD Global इस लोकप्रिय कीपैड फोन का अपडेटेड वर्जन तैयार कर रहा है.
पुराने डिजाइन में मामूली बदलाव लीक के मुताबिक, नया Nokia 800 Tough (2nd Gen) अपने पुराने मॉडल जैसा ही दिखेगा, लेकिन कुछ मुख्य अपग्रेड इसमें देखने को मिल सकते हैं. इसमें अब Micro-USB की जगह USB-C पोर्ट दिया जाएगा और फोन KaiOS 3.1 पर चलेगा, जबकि पुराना मॉडल KaiOS 2.5.2 पर आधारित था.
फोन के बैक पैनल पर एक सिंगल रियर कैमरा, एक ओर LED फ्लैश और दूसरी ओर स्पीकर ग्रिल दी गई है. डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.
दमदार ड्यूरेबिलिटी बरकरार चूंकि यह एक रग्ड फोन है, इसलिए इसमें पहले की तरह ही IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस तथा MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन मिलने की उम्मीद है. यानी यह फोन गिरने, धूल और पानी में भी काम करने में सक्षम रहेगा.
पुराने मॉडल की स्पेसिफिकेशन 2019 में लॉन्च हुए पहले वर्जन में 2.4-इंच TFT डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 205 चिपसेट, 512MB RAM, 2MP कैमरा, Wi-Fi, Bluetooth 4.1, GPS और 2,100mAh की बैटरी दी गई थी.
कीमत और लॉन्च टाइमलाइन हालांकि अभी तक कंपनी ने कीमत या लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन 2019 में इसका शुरुआती दाम €110 (करीब ₹10,000) था. ऐसे में नए मॉडल की कीमत भी इसी रेंज में रहने की संभावना है.
टेक विशेषज्ञों का मानना है कि यह नया वर्जन फुल री-डिजाइन की बजाय सिर्फ एक लाइट रिफ्रेश होगा, जो पारंपरिक उपयोगकर्ताओं के लिए एक भरोसेमंद अपग्रेड साबित हो सकता है.
You may also like

जंगल में गुलदार के सामने आने से किसानाें के उड़े होश

4 साल का मासूम, 30 फीट गहरी` खाई में धक्का, फिर पत्थर से कुचला… 15 साल का दरिंदा किसको सिखाना चाहता था सबक?

नि:संतान महिला 10 महीने से कोमा में` थी, आंख खुली तो गोद में मिला उसका पैदा किया बच्चा

इन लोगों को नहीं करना चाहिए लौकी` का सेवन, नहीं तो पड़ जाएगा अस्पताल जाना

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश के कारण चार लोगों की मौत, 28 अन्य घायल





