लंदन, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने सोमवार रात सीजन की पहली जीत दर्ज करते हुए लंदन स्पिरिट को 10 रनों से हराया। ओरिजिनल्स की ओर से शीर्ष चार बल्लेबाजों ने 20 से अधिक रन बनाए, जिससे टीम ने 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में लंदन स्पिरिट के लिए डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा और इस साल के पुरुष वर्ग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, लेकिन टीम लक्ष्य से 10 रन दूर रह गई।
ओरिजिनल्स के लिए बेन मैकिनी ने 12 गेंदों पर तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 29 रन की तेज पारी खेली। फिल साल्ट (31) ने उन्हें अच्छा साथ दिया। जोस बटलर (46) और हेनरिक क्लासेन (24) ने पारी को संभाला, लेकिन तेजी से रन नहीं बना सके। फिर भी टीम का स्कोर पुरुष प्रतियोगिता के इस सीजन के संयुक्त रूप से सर्वाधिक 163 रन रहा।
लंदन स्पिरिट की पारी की शुरुआत में सॉनी बेकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले दस गेंदों में सिर्फ चार रन दिए और वॉर्नर को लगातार परेशान किया। वॉर्नर (71) और कप्तान केन विलियमसन ने संभलकर खेलते हुए स्कोर 75 तक पहुंचाया, लेकिन रन गति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण रहा।
जेमी स्मिथ और एश्टन टर्नर ने बड़े शॉट लगाए, पर आखिरी 40 गेंदों में दो रन प्रति गेंद की दर से खेलना टीम के लिए मुश्किल हो गया। जॉश टंग ने तीन विकेट झटके, जिसमें वॉर्नर का अहम विकेट भी शामिल रहा। अंतिम ओवरों में जेमी ओवरटन (19 रन, 7 गेंद) के प्रयास के बावजूद स्पिरिट 153/6 पर सिमट गई।
मैच के ‘मीर्कैट मैच हीरो’ बने सॉनी बेकर ने कहा, यह एक बड़ी टीम के खिलाफ अहम जीत है। मैं सिर्फ तेज गेंदबाजी करते हुए नई गेंद से स्विंग निकालने की कोशिश कर रहा था, खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ। वॉर्नर जैसे खिलाड़ी के खिलाफ गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था और जीत से बहुत खुश हूं।
स्कोरकार्ड:
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स – 163/6 (बटलर 46, ओवरटन 2/26, स्टोन 2/27)।
लंदन स्पिरिट – 153/6 (वॉर्नर 71, टंग 3/29)
परिणाम – मैनचेस्टर ओरिजिनल्स 10 रन से विजयी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
VIDEO: बल्लेबाज ऋषभ पंत का शेफ अवतार वायरल, टूटे हुए पैर के साथ बनाया मजेदार पिज्जा
Aaj ka Tula Rashifal 14 August 2025 : आज तुला राशि वालों को मिल सकती है नई जिम्मेदारी, पढ़ें दिनभर का राशिफल
चाची के साथ था संबंध... रक्षाबंधन के दिन किशोरी के साथ दरिंदगी, ताऊ का बेटा ही निकला हत्याकांड का आरोपी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों के लिए तीन दिनों तक खुला रहेगा कर्नाटक का राजभवन
अयोध्या में मुस्लिम महिलाओं ने तैयार किए हजारों झंडे, सशक्तीकरण के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार