धमतरी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों को लेकर गुरुवार को लाईवलीहुड कालेज धमतरी में जिले के 100 धान उपार्जन केन्द्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के अंत में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि धान खरीदी कार्य केवल प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि किसानों के प्रति हमारी जवाबदेही है. इसे संवेदनशीलता और टीम भावना के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण किया जाए.
प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने की. प्रशिक्षण में अधिकारियों को धान उपार्जन नीति 2025-26 की विस्तृत जानकारी बिंदुवार दी गई. इसमें विशेष रूप से इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर की कार्यप्रणाली, गेट पास व्यवस्था, गणना योग्य स्टैकिंग, पर्याप्त मात्रा में त्रिपाल की उपलब्धता, टोकन ‘तुहर हाथ’ ऐप के माध्यम से निर्गत करने की प्रक्रिया एवं किसानों की सुविधा के लिए प्रचार-प्रसार की व्यवस्था पर चर्चा की गई. कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि धान खरीदी प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी नोडल अधिकारी खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी, व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित करें. उन्होंने निर्देश दिए है कि प्रत्येक Saturday को नोडल अधिकारी अपने-अपने खरीदी केन्द्रों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, जिससे स्थल पर समस्याओं का तत्काल निराकरण हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए तथा खरीदी केंद्रों में टोकन, तौल, परिवहन एवं भंडारण की समुचित व्यवस्था पूर्व में ही कर ली जाए. इस अवसर पर अपर कलेक्टर, सहकारिता विभाग, मार्कफेड अधिकारी तथा सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

175 से अधिक सीटें जीतकर बिहार में बनाएंगे एनडीए सरकार: चिराग पासवान

भोजपुरी की 'रशियन गर्ल' Komal Singh के झटके-झटकों पर दिल हाथ में लिए बैठे फैंस, सेक्सी मूव्स पर हुए फ़िदा

बोलीविया पहुंचे केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा, नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल

कौन है मुरादाबादी यूट्यूबर दिवाकर की ईरानी बीवी? सोशल मीडिया पर हुआ प्यार तो दौड़ी चली आई इंडिया

भगवा वस्त्र धारण कर हिंदू कथाओं में जाते, फिर चुपके से करते ये कांड… बिजनौर में मुस्लिम गैंग का भंडाफोड़




