हुगली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पारिवारिक कलह में हुगली जिले के दादपुर थाना अंतर्गत बिलातपुर इलाके में एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। आरोपित पति फिलहाल फरार है।
सूत्रों के अनुसार, रजब अली की शादी कुछ साल पहले मन्जुरा खातून से हुई थी। शादी के बाद से दम्पत्ति में मतभेद बने हुए थे। आरोप है कि मन्जुरा ने अपने पति के खिलाफ वधू उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रजब को थाने बुलाया था।
शनिवार रात रजब ने मन्जुरा को फोन करके धमकी दी कि “जेल जाना है तो पहले तुझे मार कर जाऊंगा।” डर के मारे मन्जुरा अपने बच्चों के साथ रिश्तेदार के घर जाने की कोशिश करने लगी। बिलातपुर के पास उसे पकड़ लिया गया और आरोप है कि उसे लाठियों से पीटकर मार डाला गया।
मन्जुरा के साथ मौजूद महिला ने अपने परिवार को सूचना दी। रात में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया। दादपुर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपित पति रजब आलि अभी तक फरार है और उसकी तलाश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
धारः केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने बदनावर में 16 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण
मप्र का महू बनेगा सैन्य रणनीति का केंद्र, रक्षा मंत्री, सीडीएस व सेनाध्यक्ष होंगे शामिल
बिहार में लोन वसूली से शुरू हुआ अनोखा प्रेम कहानी
पूजा पाल के आरोप निराधार, उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी : जूही सिंह
संविधान संशोधन विधेयक असंवैधानिक, राजनीतिक भ्रष्टाचार को देगा बढ़ावा: प्रियंका कक्कड़